भाजपा नेताओं को आयोग, बोर्ड व निगम में मिलेगी नुमाइंदगी, सर्दी में पसीना बहा रहे दावेदार

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कल बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री प्रदेश अध्‍यक्ष सहित शीर्ष नेताओं की अहम बैठक है। एनडीए नेतृत्व ने नामों पर रायशुमारी तेज कर दी है। बिहार से वर्तमान में दो नेता भगवान लाल सहनी और चंद्रमुखी देवी है दो आयोग में ।

भाजपा नेताओं को आयोग, बोर्ड व निगम में मिलेगी नुमाइंदगी, सर्दी में पसीना बहा रहे दावेदार

भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम की स्क्रूटनी कर ली है। शीघ्र ही राष्ट्रीय और राज्य आयोग (National and State Commission) , बोर्ड (Board) एवं निगम (Council)  में अध्यक्ष और सदस्य पद पर नुमाइंदगी मिलेगी। बिहार के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर नामों पर चर्चा कर चुके हैं।

सर्दी में पसीना बहा रहे दावेदार

अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ की सोमवार (एक फरवरी) को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में बैठक बुलाई है।

पार्टी के आला रणनीतिकारों की बैठक की सूचना के साथ ही नेताओं से लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी नुमाइंदगी हासिल करने में ताकत झोंक दी है। शीर्ष नेताओं के परिक्रमा का सिलसिला परवान पर है। जगह-जगह जीवनवृत्त पहुंचाने में दावेदार सर्दी में पसीना बहा रहे हैं। पटना से दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं।

खासकर बिहार राज्य विधि आयोग अध्यक्ष पद पर अंजना मिश्रा के मनोनयन के बाद नेताओं की बेकरारी बढ़ गई है।

महिला आयोग में सभी खाली पदों पर नजर

बता दें कि राष्ट्रीय आयोग में फिलवक्त बिहार से दो चेहरा है। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद पर भगवान लाल सहनी हैं। वहीं, चंद्रमुखी देवी राष्ट्रीय महिला आयोग में सदस्य हैं। भाजपा ने सुषमा साहू का कार्यकाल समाप्त होने के बाद बिहार में चंद्रमुखी को नुमाइंदगी दी गई थी। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में योगेंद्र पासवान का कार्यकाल पूरा होने के बाद बिहार से किसी नेता को नुमाइंदगी नहीं मिली है।

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद किसी नेता को अभी आयोग, बोर्ड और निगम में नुमाइदंगी नहीं मिली है। पिछली सरकार में भाजपा नेत्री व पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी, निक्की हेम्ब्रम और नीलम सहनी को पार्टी ने महिला आयोग का सदस्य बनाया था। तीनों कार्यकाल समाप्त होने के बाद से पद रिक्त है। महिला आयोग में एक अध्यक्ष के अलावा सात सदस्य के पद हैं। सभी के सभी पद खाली है।