मूक बधिर से रेप के पहले एंबुलेंस ड्राइवर ने फांसी लगाकर की थी खुदकुशी की कोशिश, पुलिस के सामने कबूला जुर्म
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में मानसिक रूप से बीमार युवती के साथ दुष्कर्म करनेवाला सरायढेला कोचाकुल्ही निवासी संजय दास 11 जुलाई की रात शराब के नशे में चूर था। उस पर इस कदर खून सवार था कि वह मरने-मारने को आतुर था। दुष्कर्म से पहले वह अपने घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर रहा था। जब उसकी पत्नी अपर्णा देवी ने उसे फंदा लगाने से रोका तो उसने अपनी पत्नी को पीट कर उसका सिर फोड़ दिया।
गिरफ्तारी के बाद सरायढेला पुलिस के सामने संजय दास ने ये बातें बताईं। वह थाना में बार-बार कह रहा था- गलती हो गई सर। मंगलवार को सिटी एसपी आर रामकुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि घटना के चंद घंटों में पुलिस ने आरोपी एंबुलेंस चालक संजय दास को गिरफ्तार कर लिया। उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। एएसपी मनोज स्वर्गियारी और सरायढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की की टीम आरोपी के खिलाफ गवाहों के साथ-साथ ठोस तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है। स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपी को सजा दिलाएंगे। अस्पताल की सुरक्षा की भी समीक्षा की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी मनोज स्वर्गियारी, सरायढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की, केस की आईओ सब इंस्पेक्टर श्वेता कुमारी आदि उपस्थित थे।
इशारे से बुलाया और नाले की तरफ ले गया
पुलिस के समक्ष दिए स्वीकारोक्ति बयान में आरोपी संजय दास ने बताया कि 11 जुलाई की रात साढ़े 11 बजे गलत नीयत से उसने महिला वार्ड में भर्ती युवती को इशारा करके बाहर बुलाया। उसका हाथ पकड़ कर महिला वार्ड के सामने नाली के बगल में खाली स्थान के पास ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसी समय अस्पतालकर्मियों ने देख लिया। इसके बाद इमरजेंसी वार्ड के गेट से दौड़ते हुए भागने लगा। रास्ते में चाय दुकानवाला सगुन कुमार वर्मा मिला। उसे बताया कि उसने वार्ड में भर्ती युवती से दुष्कर्म किया है, बहुत बड़ी गलती हो गई है। यह कहते हुए वहां से भाग कर अपनी एंबुलेंस में पहुंचा।
पेट्रोल पंप पर एंबुलेंस लगा सो गया था संजय
उसने पुलिस को बताया कि एंबुलेंस लेकर गोविंदपुर के पास रिलायंस पेट्रोल पंप पर पहुंचा। वहीं रातभर एंबुलेंस में सोया। सोमवार की सुबह 10.50 बजे भूली डी ब्लॉक बजरंगबली मंदिर के पास स्थित अपने दोस्त रतन पासवान के घर चला गया। शाम 7.55 बजे वहां पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखकर एंबुलेंस से भागने लगा। इसी दौरान पकड़ा गया। पुलिस को जानकारी मिली है कि संजय दास का भूली में भी एक विवाहिता से चक्कर था। वह महिला भी थाने आई थी।