मुरादाबाद में साले ने दी थी जीजा की सुपारी, प्रापर्टी डीलर की हत्‍या में तीन गिरफ्तार

प‍िछले साल 22 दिसंबर को गलशहीद थाना क्षेत्र में मशरूर की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। पुलिस ने पांच आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार कर ल‍िया है। मामले में हत्या की साजिश रचने वाले गिरफ्तार हो गए हैं।

मुरादाबाद में साले ने दी थी जीजा की सुपारी, प्रापर्टी डीलर की हत्‍या में तीन गिरफ्तार

गलशहीद थाना क्षेत्र में बीते 22 दिसंबर को प्रापर्टी डीलर की हत्या कर दी गई थी। हत्या के इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार पारिवारिक रंजिश के चलते मृतक के साले ने ही पांच लाख रुपये में हत्या करने की सुपारी दी थी। इस मामले में हत्या की साजिश रचने वाले गिरफ्तार हो गए हैं, जबकि हत्या करने वाला शूटर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि करीब 15 साल पहले मृतक ने आरोपित शोएब की बहन को भगाकर निकाह कर लिया था। इसी बात की रंजिश के चलते प्रॉपर्टी डीलर की साले ने ही हत्या करा दी थी। रविवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी अमित कुमार आनंद व सीओ कटघर मनीष कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 22 दिसंबर को गलशहीद थाना क्षेत्र में क्रीसेंट बैंक्वेट हाल के पास प्रॉपर्टी डीलर मशरूर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित रिजवान लालबाग थाना नवाबपुरा, मुल्ला इस्मालइ मुहल्ला हाफिज बन्ने की पुलिया थाना मुगलपुरा व तीसरा आरोपित गुलाम अहमद निवासी लालबाग रोड कहारो का मंदिर थाना नागफनी को गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि हत्या की साजिश मृतक मशरूर के साले मुगलपुरा थाना क्षेत्र के प्रिंस रोड निवासी शब्बू उर्फ शोएब ने रची थी। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि 15 साल पहले मशरूर ने आरोपित शब्बू की बहन को भगाकर निकाह कर लिया था। निकाह करने के बाद मृतक आरोपित घर के सामने ही रहने लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश बढ़ गई। दोनों ने कई बार एक-दूसरे पर हमले की साजिश भी रची। कुछ साल पहले शब्बू पर जानलेवा हमला हुआ था। इस दौरान उसकी पीठ पर गोली लगने से शरीर के कुछ हिस्सेे ने  काम करना बंद कर दिया था। इसका अभी इलाज भी चल रहा है। इसी रंजिश के चलते उसने अपने दोस्त रिजवान व मुल्ला इस्माइल को मशरूर की हत्या करने के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी। इन दोनों ने मिलकर मशरूर की हत्या कराने के लिए शॉर्प शूटर आशू उर्फ अकील निवासी उत्तरांब थाना दमगढ़ा जनपद प्रयागराज को तीन लाख रुपये देकर सुपारी दी थी। घटना के दिन आरोपित गुलाम अहमद खुद बाइक चला रहा था,जबकि पीछे बैठे आशू ने मशरूर की गोली मारकर हत्या की थी। इस मामले में शूटर आशू अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जबकि तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसपी सिटी ने बताया कि साजिशकर्ता शब्बू और शोएब को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। मेडिकल टीम की रिपोर्ट आने के बाद उसको गिरफ्तार किया जाएगा।

ऐसे घटित हुई थी घटना

मुगलपुरा थाना क्षेत्र के मुहल्ला हाफिज बन्ने की पुलिया निवासी मशरूर प्रापर्टी खरीदने-बेचने का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी रेशमा और तीन बच्चे इकरा, गुलरेज व आयरा हैं। घटना वाले दिन 22 दिसंबर 2020 को शाम के समय वह बेटे गुलरेज की तबीय खराब होने पर दवा लेने के लिए मेडीकल स्टोर में गए थे। दवा लेकर जब वह घर लौट रहे थे, तभी गलशहीद थाना क्षेत्र के क्रीसेंट बैंक्वेट हाल के पास बाइक सवार रदो लोगों ने मशरूर पर ताबड़तोड गोली चलाकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई सरवर की ओर से गलशहीद थाने में उसके साले शब्बू उर्फ शोएब व इस्माइल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।