महिपाल लोमरोर की तूफानी पारी से राजस्थान सेमीफाइनल में

राजस्थान के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने 5 छक्के व 5 चौकों की मदद से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। लोमरोर की वजह से राजस्थान की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।

महिपाल लोमरोर की तूफानी पारी से राजस्थान सेमीफाइनल में

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान ने बिहार को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। राजस्थान की तरफ से महिपाल लोमरोर ने तूफानी पारी खेली, लेकिन उनसे सामने बिहार के मंगल महरौर की पारी फीकी साबित हुई और इस टीम को 16 रन से हार मिली। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए और इसके जवाब में बिहार की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन ही बना पाई। 

महिपाल लोमरोर की तूफानी पारी, बनाए नाबाद 78 रन

राजस्थान के लिए टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने तूफानी पारी खेलते हुए 37 गेंदों पर 5 छक्कों व 5 चौकों की मदद से नाबाद 78 रन बनाए और टीम के स्कोर को 164 तक पहुंचाया। वहीं ओपनर भारत शर्मा ने 33 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली जबकि ए लांबा ने भी 38 रन का योगदान दिया। कप्तान अशोक मेनारिया अपना खाता भी नहीं खो पाए। वहीं बिहार के गेंदबाजों की बात करें तो आशुतोष अमन व सूरज कश्यप को दो-दो सफलता मिली जबकि अनुज राज को एक विकेट मिला। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0