राजभवन के बाहर किसानों प्रदर्शन के मद्देनजर लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

लखनऊ भारतीय किसान यूनियन ने अधिक से अधिक किसानों से आंदोलन में पहुंचने का किया आवाह्न। राजभवन के बाहर किसानों प्रदर्शन लखनऊ में वाहन चालकों को दिक्कतें न हों इस कारण सामान्य वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा।

राजभवन के बाहर किसानों प्रदर्शन के मद्देनजर लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

राजधानी स्‍थित राजभवन के सामने शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के संभावित प्रदर्शन के शहरी और बाहरी इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है। भाकीयू ने किसानों से रजाई, कंबल और भोजन के साथ लखनऊ पहुंचने का आवाह्न किया है। डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि देर रात उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक में अहम निर्देश दिए गए हैं। शहर के बार्डर एरिया पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के लिए आने वाले किसानों को बार्डर पर ही रोका जाएगा। अगर फिर भी वह किसी रास्ते से राजभवन पहुंचते हैं तो उस दौरान कई मार्ग बंद भी किए जा सकते हैं। वाहन चालकों को दिक्कतें न हों इस कारण सामान्य वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा। अगर वाहन चालकों को अधिक आवश्यकता न हो तो वह घर से न निकलें। 

शहर के अंदर की यातायात व्यवस्था 

इधर से नहीं जा सकेंगे 

  • बंदरिया बाग चौराहे से वाहन राजभवन चौराहे से जीपीओ एवं विधानसभा रोड के लिए 
  • राजभवन चौराहे से एनेक्सी तिराहा, विधानसभा की ओर 
  • रायल होटल चौराहे से एनेक्सी तिराहा, विधानसभा से पीछे के रास्ते 
  • महानगर एवं संकल्प वाटिका से आने वाले वाहन सिकंदरबाग चौराहे के रास्ते हजरतगंज को 
  • केकेसी तिराहा चारबाग से आने वाली रोडवेज, सिटी बसें हुसैनगंज, रायल होटल और विधानसभा रोड की ओर 
  • गोमतीनगर से आने वाली वाहन एवं बसें सिकंदरबाग से हजरतगंज के रास्ते विधानभा रोड की ओर 
  • सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज, विधानसभा की ओर 
  • परिवर्तन चौक से हिंदी संस्थान तिराहा से हजरतगंज की ओर 
  • गोल्फ क्लब चौराहे से बंदरिया बाग चौराहे के रास्ते राजभवन की ओर 

इधर से जा सकेंगे 

  • लालबत्ती चौराहा अथवा कैंट से गोल्फ क्लब, 1090, गांधी सेतु चौराहे के रास्ते 
  • पार्क रोड के रास्ते 
  • कैसरबाग अथवा बॄलगटन चौराहा के रास्ते 
  • बैकुंठ धाम से 1090, गांधी सेतु, बंदरिया बाग, लालबत्ती से कैंट के रास्ते 
  • लोको, कैंट अथवा हुसैनगंज से बॄलगटन चौराहे से कैसरबाग के रास्ते। 
  • बैकुंठ धाम से संकल्प वाटिका, चिरैयाझील के रास्ते अथवा गांधी सेतु से गोल्फ, बंदरिया बाग और कैंट के रास्ते 
  • सिकंदरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गांधी सेतु के रास्ते जा सकेंगे। 
  • चिरैयाझील, सिकंदरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहे के रास्ते गांधी सेतु, 1090, गोल्फ क्लब, कैंट के रास्ते 
  • लॉमाटिनियर कॉलेज रोड एवं पार्क रोड चौराहे के रास्ते

शहर के बाहरी इलाकों की यातायात व्यवस्था 

इधर नहीं जा सकेंगे 

  • अहिमामऊ शहीपथ संजीवनी आश्रम मोड़ से वाहन एचसीएल तिराहे की ओर 
  • एचसीएल तिराहे से वाहन अहिमामऊ शहीदपथ पुल की ओर 
  • सीतापुर रोड से भारी वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से आयोध्या रोड की ओर 
  • सीतापुर रोड से आने वाले वाहन भिठौली तिराहे से डेढ़ी पुलिया और पॉलीटेक्निक चौराहे की ओर 

इधर से जा सकेंगे 

  • संजीवनी आश्रम से बायें 200 शैय्या अस्पताल चौराहे से निर्माणाधीन लोहिया संस्थान अंडर पास से पार्थ चौराहे के रास्ते। 
  • सीजी सिटी पुलिस चौकी तिराहा से सुल्तानपुर रोड से संस्कृति स्कूल तिराहा के रास्ते। 
  • भिठौली रेलवे क्रासिंग, मुलायम चौराहा, 60 फिटा रोड, गुडंबा, कुर्सी रोड बेहटा से आउटर रिंग रोड के रास्त।
  • आइआइएस चौराहे से दुबग्गा तिराहा, बाराबिरवा, शहीदपथ कानपुर रोड से कमता तिराहा चिनहट के रास्ते। 

जाम में फंसे तो यहां करें कॉल: अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग पर इस दौरान वाहनों का दबाव होने के कारण कोई एंबुलेंस, फायर सॢवस, स्कूली वाहन, शव वाहन जाम में फंसा है तो संबंधित व्यक्ति को ट्रैफक कंट्रोल रूम के नंबर -0522-2481001, 7311190195, 9454405155 पर सूचना देनी होगी। इसके बाद सूचना के आधार पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर इमरजेंसी वाहनों को जाम से मुक्त कराएंगे।