रविशंकर को तमिलनाडु का राज्‍यपाल बनाने की चर्चा, बिहार में राजद ले रहा मजे; जानिए क्‍या है सच

Ravishankar Prasad as Governor of Tamilnadu देश के बड़े वकीलों में शुमार भाजपा के वरिष्‍ठ नेता रविशंकर प्रसाद को तमिलनाडु का राज्‍यपाल बनाए जाने की चर्चा इंटरनेट मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। वे फिलहाल बिहार में पटना साहिब सीट से लोकसभा के सदस्‍य हैं।

रविशंकर को तमिलनाडु का राज्‍यपाल बनाने की चर्चा, बिहार में राजद ले रहा मजे; जानिए क्‍या है सच

देश के बड़े वकीलों में शुमार भाजपा के वरिष्‍ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) को तमिलनाडु का राज्‍यपाल (New Governor of Tamilnadu) बनाए जाने की चर्चा इंटरनेट मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। कुछ समाचार पोर्टलों ने भी इसकी खबर भी चलानी शुरू कर दी तो बिहार के राजद नेताओं को मजे लेने का मौका मिल गया। रविशंकर फिलहाल बिहार में पटना साहिब सीट से लोकसभा के सदस्‍य हैं। इस सीट से पहले शत्रुघ्‍न सिन्‍हा (Shatrughn Sinha) भाजपा के सांसद हुआ करते थे। शत्रुघ्‍न सिन्‍हा फिलहाल कांग्रेस में हैं और उनको लेकर भी आजकल तमाम चर्चाएं चल रही हैं। सिन्‍हा ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से जुड़ा एक ट्वीट कर हलचल मचा दी थी।

भाजपा नेताओं ने भी दी बधाई!

तमिलनाडु के कई भाजपा नेताओं के ट्विटर हैंडल से रविशंकर प्रसाद को राज्‍य का नया राज्‍यपाल बनाए जाने पर बधाई दी गई है। हालांकि इनमें से ज्‍यादातर ट्विटर हैंडल वेरिफाइड नहीं हैं। हमने तमिलनाडु के राज्‍यपाल की वेबसाइट चेक की तो वहां मौजूदा गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के बारे में ही जानकारी है। तमिलनाडु भाजपा के आधिकारिक ट्व‍िटर अकाउंट पर भी ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिससे रविशंकर को राज्‍यपाल बनाने की बात पुष्‍ट हो।

राजद नेता बोले- मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया

राजद नेता और समर्थक कह रहे हैं कि रविशंकर को आडवाणी की तरह ही मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया गया है। गया जिले के बेलागंज विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भी ऐसा ही ट्वीट किया है। ट्विटर पर इस लब्‍बो-लुआब वाले ट्वीट की भरमार है।

जानिए क्‍या है इस खबर का सच

रविशंकर प्रसाद ने हाल में ही केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा दिया है। केंद्र में उन्‍हें महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी दी गई थी। ऐसे में अचानक उनका इस्‍तीफा लेने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सबसे अधिक संभावना इस बात को लेकर जताई जा रही है कि उन्‍हें भाजपा के संगठन में महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी दी जा सकती है।

तमिलनाडु का राज्‍यपाल बनाने को लेकर कोई पुख्‍ता जानकारी नहीं

कुछ मीडिया रिपोर्र्टों में दावा किया गया है कि रविशंकर को अब तमिलनाडु का राज्‍यपाल बनाया जाएगा। हालांकि ऐसी किसी भी चर्चा में पुख्‍ता जानकारी नहीं है। खुद भाजपा नेता या उनकी पार्टी ने अब तक ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है। अगर भाजपा ऐसा करती है तो तत्‍काल बिहार में पार्टी का एक सांसद कम हो जाएगा और पटना साहिब सीट पर ढाई साल के अंदर दोबारा चुनाव कराने की नौबत आ जाएगी।

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म

कांग्रेस में जाने के बाद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को अब तक वैसा भाव नहीं मिला है। इस बीच उनसे जुड़ी तीन अलग-अलग चर्चाएं एक हफ्ते के अंदर चली हैं। सबसे पहले चर्चा चली कि क्‍या वे अपनी पुरानी पार्टी भाजपा में वापसी करेंगे, हालांकि इसका खुद सिन्‍हा ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में खंडन किया। अब चर्चा है कि प्रदेश कांग्रेस में उनको महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी दी जा सकती है। इसके साथ ही ऐसी भी चर्चा है कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस उन्‍हें राज्‍यसभा में भेज सकती है। कई रिपोर्टों में तो बकायदा उनके तृणमूल कांग्रेस ज्‍वाइन करने की तारीख भी बताई जा रही है।