लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, महिला RPF कर्मी की तत्परता से बची जान
गोमती एक्सप्रेस स्पेशल लखनऊ से नई दिल्ली के लिए चारबाग़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंंबर एक से रवाना हुई थी। यह ट्रेन रफ्तार पकड़ ही रही थी कि एसी बोगी से एक महिला उतरने का प्रयास करने लगी और फिसल कर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच घिसटने लगी।
महिला आरपीएफ सिपाही के सतर्कता केे चलतेे चारबाग रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलवे स्टेशन पर सुबह गोमती एक्सप्रेस से एक महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरते समय फिसल गई। महिला बोगी के पायदान और प्लेटफार्म के बीच फंस जाती, इससे पहले वहां तैनात महिला आरपीएफ सिपाही ने तत्परता दिखाते हुए महिला यात्री को बचा लिया।
सुबह गोमती एक्सप्रेस स्पेशल लखनऊ से नई दिल्ली के लिए चारबाग़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंंबर एक से रवाना हुई थी। यह ट्रेन रफ्तार पकड़ ही रही थी कि एसी बोगी से एक महिला उतरने का प्रयास करने लगी। महिला का पैर फिसल गया, तब ही मौके पर तैनात महिला आरपीएफ सिपाही विनीता कुमारी ने दौड़कर महिला को प्लेटफार्म के नीचे जाने से बचा लिया। ट्रेन के जाने के बाद महिला की हालत को सामान्य कर उनको घर भेज दिया गया। महिला आरपीएफ कर्मी की सतर्कता को देख डीआरएम संजय त्रिपाठी ने सिपाही को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।