शुक्रवार को फिर हुआ पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा, जानें- कितनी हुई कीमत
डीजल के दामों में 23 से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की कीमत में 22 से 25 पैसे तक का इजाफा हुआ है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 85.45 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 75.63 रुपये प्रति लीटर है।
दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा होना जारी है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया है। शुक्रवार को जहां डीजल के दामों में 23 से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की कीमत में 22 से 25 पैसे तक का इजाफा हुआ है। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 85.45 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 75.63 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल के इस इजाफे के दाम माल ढुलाई में भी इजाफा होने के आसार हैं, जिससे अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं में इजाफा होने के आसार बन रहे हैं। इससे पहले सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया था। इसके बाद शुक्रवार को इजाफा किया है।
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बावजूद तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा कर रही हैं। बाजार के जानकारों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तो गिरावट हुई है, लेकिन इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है। ऐसे में तेल के दामों में इजाफा हो रहा है।
दिल्ली
- पेट्रोल : 85.45 रुपये प्रति लीटर
- डीजलः 75.63 रुपये प्रति लीटर
मुंबई
- पेट्रोल: 92.04 रुपये प्रति लीटर
- डीजल : 82.40 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता
पेट्रोल : 86.87 रुपये प्रति लीटर
डीजल : 79.23 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई
- पेट्रोल: 88.07 रुपये प्रति लीटर
- डीजल : 80.90 रुपये प्रति लीटर
यह भी जानें
- जनवरी में अब तक पेट्रोल के दामों में 1.75 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा हो चुका है।
- जनवरी में अब तक डीजल के भाव भी करीब 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं।
- तेल विपणन कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे तेल के दामों मे ंबदलाव करती हैं।
- अलग- अलग राज्यों में पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाए जाते हैं।
- इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।