शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 52400 व निफ्टी 15700 के नीचे बंद

शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 52400 व निफ्टी 15700 के नीचे बंद

Share Market Close: शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 182.75 अंकों के नुकसान के साथ 52,386.19 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.10 अंक टूटकर 15,689.80 के स्तर पर आज के दिन के अपने कारोबार को समाप्त किया। निफ्टी 50 के 26 स्टॉक्स आज नुकसान के साथ बंद हुए।

अगर निफ्टी टॉप गेनर की बात करें तो आज टाटा स्टील में 4.20 की उछाल देखी गई। वहीं बजाज फिनसर्व में 3.58, अडाणी पोर्ट्स में 2.29, भारती एयरटेल में 2.13 और डिविस लैब में 2.10 की बढ़ोतरी रही। टॉप लूजर की बात करें तो  बजाज ऑटो, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक जैसे स्टॉक्स रहे। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो  मेटल, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा और निफ्टी रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए तो पीएसयू बैंक, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, , ऑटो, प्राइवेट बैंक लाल निशान पर।

सुबह का हाल

शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 60.7 अंकों के नुकसान के साथ आज यानी शुक्रवार को 52,508.24 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी लाल निशान के साथ आज दिन के कारोबार की शुरुआत की। आज निफ्टी 40 अंक नीचे 15,688.25 के स्तर पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही यह 62.25 अंक टूटकर 15,665.65 के स्तर पर आ गया जबकि, सेंसेक्स 174.98 अंक लुढ़ककर 52,393.96 के स्तर पर आ गया।