सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

देवघर में जमीन खरीद से जुड़े विवाद में दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम की ओर से दाखिल याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। उक्त याचिका जस्टिस आनंद सेन की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।

सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

देवघर में जमीन खरीद से जुड़े विवाद में दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम की ओर से दाखिल याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। उक्त याचिका जस्टिस आनंद सेन की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा था। दरअसल देवघर की एक जमीन खरीद के मामले में विष्णु कांत झा नामक व्यक्ति ने अनामिका गौतम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी में कहा गया है कि अधिकारियों की मिलीभगत से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है। इसमें स्टांप ड्यूटी कम जमा कराई गई है। साथ ही जमीन खरीद में भी गड़बड़ी हुई है। इस मामले में पूर्व में अदालत ने अनामिका गौतम को अंतरिम राहत दी है और किसी भी प्रकार की पीड़क कार्यवाही पर रोक लगाई है। आज इस मामले में अनामिका गौतम के साथ-साथ उनकी कंपनी ऑनलाइन एंटरटेनमेंट की ओर से दाखिल याचिका पर भी सुनवाई होगी।