अचानक पहुंचे दिल्ली सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, पीएम मोदी और नड्डा से भी करेंगे भेंट

राजधानी में चल रही सियासी सरगर्मियों के बीच योगी का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है। सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच करीब डेढ़ घंटे बात हुई।

अचानक पहुंचे दिल्ली सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, पीएम मोदी और नड्डा से भी करेंगे भेंट

विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बृहस्पतिवार को अचानक दो दिन के लिए दिल्ली रवाना होते ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया। पिछले एक पखवारे से राजधानी में चल रही सियासी सरगर्मियों के बीच योगी का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री के दिल्ली कूच करने के बाद से भाजपा प्रदेश संगठन और सरकार में फेरबदल की सुगबुगाहट फिर तेज हो गई है।


दिल्ली पहुंचने के बाद सीएम योगी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे बात हुई। हालांकि बातचीत का ब्यौरा नहीं मिल पाया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय नेतृत्व के साथ उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार, पंचायत चुनाव समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। शुक्रवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत कुछ अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।


सीएम योगी दोपहर करीब दो बजे लखनऊ से दिल्ली रवाना हुए। गाजियाबाद हिंडन एयरबेस से वह दिल्ली के यूपी सदन पहुंचे। यूपी सदन में थोड़ी देर रुकने के बाद योगी अमित शाह से मिलने के लिए उनके घर रवाना हो गए। सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं ने के बीच प्रदेश में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार, जिला पंचायत चुनाव के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी ने गृहमंत्री को विधानसभा चुनाव के लिए चल रही तैयारियों केबारे में भी विस्तार से बताया।

गृहमंत्री शाह से भेंट करने के बाद सीएम योगी ने दिल्ली के यूपी सदन में गाजियाबाद, नोएडा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई भाजपा नेताओं से भी मुलाकात की। बुधवार को कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, सांसद सतपाल सिंह भी यूपी सदन में उनसे मिलने पहुंचे।

दिल्ली रवाना होने से पहले बुधवार को सीएम योगी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल समेत कोर कमेटी के अन्य नेताओं के साथ बैठक की थी। बताया जा रहा है कि सीएम योगी कोर कमेटी की बैठक में हुई चर्चा से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराएंगे। माना जा रहा है कि सीएम योगी के फीडबैक के बाद भाजपा केंद्रीय नेतृत्व यूपी भाजपा संगठन व सरकार में बदलाव के बारे में अंतिम फैसला करेगा।