अभी इलाज जारी: सीतापुर जेल में शिफ्ट किए जा सकते हैं आजम खां व उनके पुत्र, डॉक्टरों का पैनल करेगा जांच

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों का एक पैनल आजम खां व उनके पुत्र के स्वास्थ्य की जांच करेगा और अगर सबकुछ ठीक रहा तो उन्हें सीतापुर जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।

अभी इलाज जारी: सीतापुर जेल में शिफ्ट किए जा सकते हैं आजम खां व उनके पुत्र, डॉक्टरों का पैनल करेगा जांच

विस्तार
लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज करवा रहे सपा नेता आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को आज सीतापुर जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। डॉक्टरों का पैनल उनके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद इसका निर्णय लेगा।


अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने कहा कि अभी उन्हें शिफ्ट करने के संबंध में हमें कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को सीतापुर जेल से 9 मई को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यहां दोनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई लेकिन अचानक आजम खां की किडनी में संक्रमण पाया गया था। ऐसी स्थिति में उन्हें दोबारा आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था। हालांकि, अब उनकी सेहत में काफी हद तक सुधार है।


उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जा चुका है और नियमित उनके स्वास्थ्य की जांच होती है।