केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कहा- योजना चालू होने दीजिये, वर्ना ये लोग कभी हमें आपको माफ नहीं करेंगे

केजरीवाल ने कहा है कि जब-जब राष्ट्र के किसी मुद्दे की बात आई, उन्होंने दलगत भावना से ऊपर उठकर केंद्र सरकार का साथ दिया। इसी प्रकार उन्हें उम्मीद है कि अब जब उन्हें सहयोग की जरूरत है, केंद्र सरकार उनका सहयोग करेगी क्योंकि यह राशन योजना राष्ट्र के हित में है...

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कहा- योजना चालू होने दीजिये, वर्ना ये लोग कभी हमें आपको माफ नहीं करेंगे

विस्तार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर ‘घर-घर राशन योजना’ चालू करने की मांग की है। पत्र में मुख्यमंत्री ने ठीक उन्हीं मुद्दों को उठाया है, जिसे दो दिन पूर्व एक पत्र के माध्यम से वे पहले ही उठा चुके हैं। उन्होंने कहा है कि अगर इस जमाने में पिज्जा-बर्गर की होम डिलीवरी हो सकती है तो राशन की होम डिलीवरी क्यों नहीं हो सकती। अगर इस योजना को चालू नहीं किया गया, राशन के लिए अभी भी लोगों को लाइनों में खड़े रखा गया तो लोग कभी भी उन्हें माफ़ नहीं करेंगे।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस योजना को शुरू करने के लिए बार-बार अड़ंगा लगाया गया। कभी एक चीज के नाम पर तो कभी दूसरी चीज के नाम पर। उन्होंने कहा कि इस योजना को शुरू करने में केंद्र सरकार की ओर से जितने भी सवाल खड़े किये गये थे, उन सबका एक-एक कर समाधान कर दिया गया है। यहां तक कि योजना के नाम से मुख्यमंत्री शब्द को भी हटा दिया गया है जिस पर आपत्ति की गई थी। लेकिन इसके बाद भी इस योजना को रोका जाना किसी भी तरह उचित नहीं है।


केजरीवाल ने कहा है कि जब-जब राष्ट्र के किसी मुद्दे की बात आई, उन्होंने दलगत भावना से ऊपर उठकर केंद्र सरकार का साथ दिया। इसी प्रकार उन्हें उम्मीद है कि अब जब उन्हें सहयोग की जरूरत है, केंद्र सरकार उनका सहयोग करेगी क्योंकि यह राशन योजना राष्ट्र के हित में है।
भाजपा ने बताया पब्लिसिटी स्टंट
वहीं, भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस पत्र को ‘पब्लिसिटी स्टंट’ बताया है। दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में राशन योजना को लागू कर रही है। चाहे भाजपा शासित राज्य हों या किसी अन्य दल के शासित राज्य, सबको बिना किसी भेदभाव के देश के 80 करोड़ लोगों को राशन पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में केवल अरविंद केजरीवाल को अलग योजना की जरूरत क्यों पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का पब्लिसिटी स्टंट है। इससे अधिक कुछ नहीं।

भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल एक ही योजना को लागू करने पर इतना जोर क्यों दे रहे हैं। इसी समय केंद्र सरकार ने किसान सम्मान योजना, आयुष्मान योजना सहित कई जनहित की योजनाएं शुरू कर रखी हैं। अरविंद केजरीवाल उन योजनाओं को लागू क्यों नहीं करते। क्या जनता के हित भी सेलेक्टिव हो सकते हैं कि किसी योजना पर तो आप साथ देंगे और किसी योजना पर साथ नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि यह जनता का विषय है और इस पर केजरीवाल को राजनीति नहीं करनी चाहिए।