22 जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार: बुलंदशहर में चल रही थी सपा-रालोद-बसपा की गोपनीय बैठक, पुलिस पहुंची और सबको थाने ले आई

सिकंदराबाद में गुलावठी रोड स्थित चंद्रकांता महाविद्यालय में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव और उनके पति जिला पंचायत सदस्यों एवं विपक्ष के नेताओं के साथ गोपनीय बैठक कर रहे थे। सीओ नम्रता श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली सिकंदराबाद, गुलावठी और ककोड़ थाने की पुलिस ने कॉलेज में घुसकर सभी लोगों को हिरासत में ले लिया।

22 जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार: बुलंदशहर में चल रही थी सपा-रालोद-बसपा की गोपनीय बैठक, पुलिस पहुंची और सबको थाने ले आई

विस्तार
शुक्रवार को एक कॉलेज में मीटिंग कर रहे विपक्ष के नेताओं एवं जिला पंचायत सदस्यों को उठाकर पुलिस थाने में ले गई। करीब दो घंटे तक विपक्ष के नेता थाने में धरने पर बैठे रहे। इसके बाद पुलिस ने धारा-144 और महामारी एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज कर सभी को छोड़ दिया। विपक्षी दलों ने पुलिस की इस कार्रवाई को लोकतंत्र पर हमला बताया है।  


शुक्रवार की शाम सिकंदराबाद में गुलावठी रोड स्थित चंद्रकांता महाविद्यालय में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव और उनके पति जिला पंचायत सदस्यों एवं विपक्ष के नेताओं के साथ गोपनीय बैठक कर रहे थे। सीओ नम्रता श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली सिकंदराबाद, गुलावठी और ककोड़ थाने की पुलिस ने कॉलेज में घुसकर सभी लोगों को हिरासत में ले लिया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनील चरौरा, रालोद जिलाध्यक्ष अरूण चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष राहुल यादव, पूर्व स्याना विधायक दिलनवाज खान, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कुंवर पीके सिंह आदि पुलिस कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठ गए। करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। विपक्ष के नेताओं ने एसडीएम को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपकर पर सत्ता पक्ष पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया। देर शाम पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रिहा कर दिया।

 
धारा 144 और महामारी एक्ट का उल्लंघन 
चंद्रकांता महाविद्यालय में कुछ लोग बिना अनुमति के बैठक कर रहे थे। जो धारा 144 और महामारी अधिनियम के उल्लंघन के अन्तर्गत आता है। मौके से 22 लोगों को हिरासत मे लिया गया। - सीओ नम्रता श्रीवास्तव

पुलिस कार्रवाई गैरकानूनी 
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन की तैयारियों को लेकर समर्थकों, जिला पंचायत सदस्यों के साथ महाविद्यालय में बैठक कर रहे थे। बिना पूर्व सूचना के पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से हिरासत में ले लिया। - हरेंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष 

नामांकन रोकने को की कार्रवाई 
भाजपा सरकार में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। किसी प्रत्याशी के समर्थन में बैठक करने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है, जिससे कि वह नामांकन न कर सकें। हम विपक्ष के प्रत्याशी को समर्थन देते हैं। - राहुल यादव, जिलाध्यक्ष, सपा 

बसपा आशा यादव के साथ 
भाजपा सरकार पूरी तरह से तानाशाह है। अध्यक्ष पद की प्रत्याशी आशा यादव को पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य वोट देंगे। भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करते हुए विपक्ष को खत्म करना चाहती है। - सतीश सागर, जिलाध्यक्ष, बसपा 

भाजपा की हार तय 
लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ सभी विपक्षी दल एकजुट हैं। निर्दलियों का भी समर्थन मिल रहा है। हमारे पास बहुमत है और हमारा प्रत्याशी विजयी होगा। भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।