आपसी रंजिश में सिर पर हथौड़ा मारकर युवक की हत्या, एक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल पहले भी हत्या लूट के मामलों में वांछित था। उसके तीन भाई भी इलाके के घोषित अपराधी है। मृतक का आरोपित के साथ कुछ दिन पहले ही झगड़़ा हुआ था जिसकी दुश्मनी के चलते आरोपित ने राहुल पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

आपसी रंजिश में सिर पर हथौड़ा मारकर युवक की हत्या, एक गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में थाने से वांछित एक बदमाश ने राहुल नाम के दूसरे बदमाश के सर पर हथौड़ा मार कर हत्या कर दी। सोमवार दिनदहाड़े दोपहर ढ़ाई बजे हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घायल के साथियों ने उसे बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में एक आरोपित गोविंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार जेजे कैंप तिगड़ी के रहने वाला राहुल अपने साथी संजय और अपने अन्य साथियों के साथ डीडीए पार्क में बैठा हुआ था। इस दौरान गोविंद नाम का एक युवक पार्क में आया और अचानक से उसने लोहे के हथौड़े से राहुल पर हमला कर दिया। आरोपित ने लोहे के हथौड़े से कई बार हमला कर राहुल को मरणासन्न कर मौके से फरार हो गया। राहुल के साथ मौजूद संजय ने राहुल को बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपित गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक और आरोपित दोनों ही हैं इलाके के घोषित बदमाश

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक राहुल पहले भी हत्या औऱ लूट के मामलों में वांछित था। वहीं उसके तीन भाई भी इलाके के घोषित अपराधी है। मृतक का आरोपित के साथ कुछ दिन पहले ही झगड़़ा हुआ था जिसकी दुश्मनी के चलते आरोपित ने राहुल पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मुख्य आरक्षक सुरेन्द्र, यशवीर औऱ तुलसी ने आरोपित को पकड़ने में मुख्य भूमिका निभाई है। आरोपित घटना के बाद दिल्ली से बाहर भागने का प्रयास कर रहा था।

स्वजनों का आरोप पांच से ज्यादा लोगों ने किया हमला

पुलिस अधिकारियों के बयान के उलट मृतक के भाई हरचरण का आरोप है कि घटना में गोविंद के साथ-साथ करीब पांच अन्य लोग भी शामिल हैं। पीड़ित स्वजनों का आरोप है कि पुलिस ने केवल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य लोगों को मुकदमे से बाहर कर दिया है।