पानी की किल्लत: दिल्ली के इन इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पेयजल, पहले ही कर लें इंतजाम

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार नांगलोई के पास राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास पाइप लाइन लीक हो गई है। दरअसल यहां सड़क बनाने का कार्य चल रहा है।

पानी की किल्लत: दिल्ली के इन इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पेयजल, पहले ही कर लें इंतजाम

विस्तार
नांगलोई क्षेत्र में रोहतक रोड पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पश्चिम दिल्ली और दक्षिण पश्चिम दिल्ली के अनेक इलाकों में दो दिन पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दोनों इलाकों में मंगलवार दोपहर से लेकर बुधवार सुबह तक पेयजल आपूर्ति नहीं होगी।


दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार नांगलोई के पास राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास पाइप लाइन लीक हो गई है। दरअसल यहां सड़क बनाने का कार्य चल रहा है। इस कारण नांगलोई एवं मुंडका सहित उनके आसपास की कॉलोनियां, हिरन कुदना, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहौला गांव, बक्करवाला, ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन, विकास नगर, उत्तम नगर, हस्तसाल, दिचाऊं कलां, झाड़ौदा कलां, मितराऊ, गोपाल नगर, सैनिक एंक्लेव, छावला गांव, बडूसराय, दौलतपुर, हसन पुर, खड़खड़ी, झुलजुली, उजवा, रावता, समसपुर, जाफरपुर कलां, खेड़ा डाबर, मलिक पुर, मुंडेला खुर्द, मुंडेला कलां, बाकर गढ़, काजीपुर, ईसापुर, ढांसा, शिकारपुर, घुमनहेड़ा, झटिकरा, राघोपुर आदि गांव एवं कालोनियों में पेयजल आपूर्ति नहीं आएगी।