राहत : आखिरी वक्त में दिल्ली को मिली कोविशील्ड, अब दो दिन का सुकून
कोविशील्ड की खुराक खत्म होने के बाद लगातार दूसरे दिन भी टीकाकरण हुआ प्रभावित
विस्तार
आखिरी वक्त में दिल्ली को कोविशील्ड वैक्सीन की नई खेप मिलने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि उनका यह सुकून सिर्फ दो दिन के लिए ही है क्योंकि इसके बाद फिर से वैक्सीन की खुराक कम पडने लगेगी और टीकाकरण केंद्रों पर कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में कोविशील्ड वैक्सीन की पर्याप्त खुराक न होने की वजह से टीकाकरण काफी प्रभावित हुआ है। बीते सप्ताह रोजाना डेढ़ से दो लाख लोगों को खुराक दी जा रही थी लेकिन पिछले एक दिन का आंकड़ा लें तो सिर्फ 34688 खुराक ही लगाई गईं। पर्याप्त खुराक न होने की वजह से मंगलवार और फिर बुधवार को भी कई केंद्रों पर टीकाकरण प्रभावित रहा।
तीन दिन पहले अमर उजाला ने पांच जुलाई के अंक में सबसे पहले वैक्सीन की कमी का खुलासा किया था जिसके बाद लगातार टीकाकरण की कमी को लेकर लोगों को परेशानियों को भी उजागर किया। पांच जुलाई को अमर उजाला ने खुलासा किया था कि दिल्ली सरकार को इस पूरे महीने केवल 20 लाख खुराक ही उपलब्ध हो सकती हैं।
ऐसे में अगर उन्हें खुराक के आधार पर टीकाकरण करना है तो प्रतिदिन एक लाख से नीचे आंकड़ा रखना होगा। जबकि दिल्ली सरकार जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने के लिए एक दिन में दो लाख से भी अधिक का टीकाकरण करना चाहती है। इसी के चलते समय से पहले वैक्सीन भी खत्म हो रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार से 3.07 लाख कोविशील्ड की खुराक प्राप्त हुई हैं। साथ ही इस दौरान कोवाक्सिन की 12440 खुराक भी सरकार को मिली हैं। इसी आधार पर राजधानी में कुल खुराक बढ़कर पांच लाख से अधिक हो चुकी है। अभी दिल्ली सरकार के पास 2.60 लाख खुराक कोवाक्सिन और 3.21 लाख खुराक कोविशील्ड की मौजूद हैं लेकिन विभाग का कहना है कि इतनी खुराक केवल दो दिन तक ही चल पाएंगीं लेकिन केंद्र से उन्हें जानकारी मिली है कि इन खुराक को सप्ताह भर तक चलाना है क्योंकि अगली खेप आने में कुछ वक्त का इंतजार करना पड़ सकता है।
दिल्ली में 85 लाख पार हुआ टीकाकरण
उधर कोविन वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 85 लाख पार हो चुका है। बीते मंगलवार तक राजधानी में 84.98 लाख लोगों को खुराक दी गई थी लेकिन बुधवार शाम छह बजे तक 22289 लोगों ने खुराक ली। अब तक दिल्ली में 19.65 लाख लोग दो-दो खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुके हैं