28 अप्रैल : आज दिनभर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर

हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं। हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं। इनमें से कुछ ऐसी अहम खबरें होती हैं, जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...

28 अप्रैल : आज दिनभर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर

सांकेतिक तस्वीर....

राहत: देश में पहली बार एक दिन में 2.5 लाख मरीज स्वस्थ, 18 से ऊपर वालों के लिए पंजीयन आज से
कोरोना वायरस से तकरीबन एक माह बाद राहत मिलती नजर आ रही है। देश में पहली बार एक दिन में 2.5 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। वहीं, हर दिन मिलने वाले मामलों में भी थोड़ी कमी दर्ज की गई है।

कैट्स एंबुलेंस सेवा...

ग्राउंड रिपोर्ट : मरीज तो क्या, शव ले जाने के लिए भी 12-14 घंटे नहीं मिल रही एंबुलेंस
कोरोना ने शालीमार बाग निवासी राजू सचदेवा की 62 वर्षीय मां यशवंती का जीवन छीन लिया। उनका भाई और बेटी वेंटिलेटर पर हैं। उनकी मां का निधन घर में सोमवार की रात हुआ था। मंगलवार दोपहर 12 बजे तक इन्हें शव ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला। 

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स

साउथ इंडियन डर्बी: आज चेन्नई सुपरकिंग्स को टक्कर देने उतरेंगे सनराइजर्स हैदराबाद
पहला मैच गंवाने के बाद संगठित इकाई की तरह बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपरकिंगस (सीएसके) की टीम आईपीएल में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। 

कोरोना वायरस

जम्मू-कश्मीर में हालात गंभीर, पहली बार एक दिन में 3164 संक्रमित, 28 की मौत 
जम्मू-कश्मीर में कोविड से हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। प्रदेश में मंगलवार को पहली बार एक ही दिन में 3164 लोग संक्रमित मिले, जिसमें जम्मू संभाग से 1030 और शेष 2134 कश्मीर से हैं। पिछले चौबीस घंटे में 28 और लोगों ने दम तोड़ दिया। जीएमसी जम्मू में सबसे अधिक 10 मौतें हुई हैं।

दिल्ली उच्च न्यायालय

हाईकोर्ट की दिल्ली सरकार को दो टूक : नहीं संभल रहा तो बताओ, हम केंद्र से कहेंगे
राजधानी में अस्पतालों में सही तरीके से ऑक्सीजन का आवंटन न होने पर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के प्रति नाराजगी जताई है। अदालत ने कहा अपने घर को संभालिए। यदि आप ऐसा नहीं कर सकते, तो हमें बताएं, हम केंद्र सरकार को इसे संभालने के लिए कहेंगे, लोग मर रहे हैं।