91 रन पर आउट होकर भी शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ एक बड़ा रिकॉर्ड, गावस्कर छूटे पीछे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली। शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया।

91 रन पर आउट होकर भी शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ एक बड़ा रिकॉर्ड, गावस्कर छूटे पीछे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा था। मुकाबले के आखिरी दिन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के युवा कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थी। रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद उनको स्कोरबोर्ड को चलाए रखना था और पुजारा के साथ एक साझेदारी करनी थी। इसी बीच शुभमन गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

अपने छोटे से टेस्ट करियर में शुभमन गिल ने लगातार कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वहीं, मंगलवार को शुभमन गिल के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया। ताजातरीन रिकॉर्ड के मुताबिक, शुभमन गिल चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। यहां तक कि सबसे कम उम्र में 90 से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले भी वे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा है।

दरअसल, शुभमन गिल ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि, वे अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाने से चूक गए। वे 91 रन पर आउट हुए, लेकिन जैसे ही उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। उनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज गो गया। 21 साल 133 दिन की उम्र में टेस्ट मैच की चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाले वे भारत के पहले सलामी बल्लेबाज हैं।

गिल से पहले यह रिकॉर्ड भारत के महानतम सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में अपने डेब्यू मैच में नाबाद 67 रन चौथी पारी में बनाए थे। गौरतलब है कि शुभमन गिल ने मेलबर्न टेस्ट के साथ डेब्यू किया था और वह अब तक 45, 25, 50, 31, 7 और 91 रनों की पारियां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में खेल चुके हैं। खबर लिखे जाने तक वे सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।