Coronavirus India Live: दिल्ली के सीएम का बड़ा एलान, 10 मई तक तैयार हो जाएंगे 1200 आईसीयू बेड

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर फैली हुई है, जो खतरनाक तरीके से संक्रमण फैला रही है। पिछले कई दिनों में देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले तीन लाख से ज्यादा आ रहे हैं और दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। हालांकि

Coronavirus India Live: दिल्ली के सीएम का बड़ा एलान, 10 मई तक तैयार हो जाएंगे 1200 आईसीयू बेड

खास बातें
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर फैली हुई है, जो खतरनाक तरीके से संक्रमण फैला रही है। पिछले कई दिनों में देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले तीन लाख से ज्यादा आ रहे हैं और दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। हालांकि मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों में हल्की गिरावट देखी गई है। बीते 24 घंटे में 3.23 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए। इधर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला का कोरोना से निधन हो गया है। रेलवे ने अभी तक 450 टन की ऑक्सीजन सप्लाई की। ऑस्ट्रेलिया ने भारत से सभी उड़ानों को 15 मई तक रद्द कर दिया है। कोरोना से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़ें...
लाइव अपडेट

Delhi: Arvind Kejriwal writes to all CMs, requests them for spare oxygen

मध्यप्रदेश: तीन साल से बंद ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा खोला गया
मध्यप्रदेश के धार में एक ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा खोलने का फैसला लिया गया है। ये प्लांट पिछले तीन साल से बंद था। प्लांट प्रमुख ने कहा कि 150 लोगों ने इस प्लांट में काम किया और मात्र चार दिन में शुरू कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि कल का परसो तक ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। 

कोविड ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार को मिलेगा 50 लाख रुपये मुआवजा
मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोविड ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार 50 लाख रुपये का मुआवजा देगी। इसके अलावा केंद्रीय कल्याण फंड से एक लाख रुपये दिया जाएगा। 

दिल्ली में 10 मई तक तैयार होंगे 1,200 बेड
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सभी आईसीयू बेड व्यस्त हैं। रामलीला मैदान और जीटीबी अस्पताल के पास मैदान में तैयार किए जा रहे कोविड केयर सेंटर पर 500-500 बिस्तर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दस मई तक दिल्ली में 1,200 आईसीयू बिस्तर तैयार किए जाएंगे।

महाराजा अग्रसेन अस्पताल के वकील दिल्ली हाईकोर्ट में हुए पेश
महाराजा अग्रेसन अस्पताल की ओर से पेश वकील आलोक अग्रवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट को दिल्ली सरकार के आदेश के बारे में जानकारी दी। आदेश के मुताबिक, सभी इमरजेंसी मरीजों को 10-15 मिनट में देखना होगा और उन्हें ऑक्सीजन और दवाइयां देनी होंगी। 

स्टरलाइट प्लांट को दोबारा शुरू करने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए वेदांता के स्टरलाइट प्लांट को दोबारा शुरू करने को लेकर दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यहां से उत्पादित ऑक्सीजन केंद्र को दी जानी चाहिए, ताकि वो राज्यों को आवंटित करे। 

दिल्ली के सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने स्पेशल कोविड केयर सेंटर का किया दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जीटीबी अस्पताल के पास बने स्पेशल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। 

15 मई तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली सभी सीधी उड़ानों को किया रद्द
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 15 मई तक सभी उड़ानें निलंबित करने का एलान किया है। 

मुंबई: रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे पांच लोग गिरफ्तार
मुंबई के गोरेगांव में रेमेडिसिविर दवा की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। गोरेगांव के होटल की रसोई से मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जो रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे थे। इनके पास से 26 वायल जब्त की गई हैं। ये लोग एक वायल को 20,000-25,000 रुपये में बेच रहे थे। 

आज सुबह देश में 450 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई - रेलवे
भारतीय रेलवे जानकारी दी कि आज सुबह तक देश में 450 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है। वहीं छह लोडेड टैंकर रास्ते में हैं, जो बोकारो से जबलपुर और मंडीदीप पहुंचाई जाएगी।