Delhi NCR Traffic Update: बारिश के बाद थमी दिल्ली-एनसीआर की रफ्तार, कई सड़कें जाम, घंटों से फंसे लोग

Delhi NCR Traffic Update: बारिश के बाद थमी दिल्ली-एनसीआर की रफ्तार, कई सड़कें जाम, घंटों से फंसे लोग

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह हुई तेज बारिश के बाद अब सड़कों पर जाम लग गया है। कई इलाकों में जलजमाव के कारण गाड़ियों की आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। दक्षिण दिल्ली से लेकर दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग पर भी भारी जाम लग गया है। जाम के चलते दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाके तो ऐसे हैं जहां लोग घंटेभर से जाम में फंसे हुए हैं। आगे तस्वीरों में देखें दिल्ली की सड़कों का हाल....

बता दें कि मौसम विभाग ने सोमवार को तेज बारिश की संभावना जताई थी। लेकिन दिनभर आसमान में बादलों ने डेरा जमाए रखा, केवल बूंदाबांदी होकर रह गई। वहीं बारिश नहीं होने के कारण दिनभर उमस ने लोगों को काफी परेशान किया। मंगलवार को भी विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। जिसके मद्देनजर राजधानी में तड़के बारिश हुई।

Vehicular movement affected due to waterlogging following heavy rainfall in South Delhi's Alaknanda area.
छविछविछवि
छवि

delhi traffic

मंगलवार सुबह से ही दिल्ली बॉर्डर पर जाम लगा हुआ है। धौला कुआं से दिल्ली बॉर्डर तक दिल्ली सीमा में जाम के कारण एक्सप्रेस वे पर भी असर है।

delhi traffic

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह झमाझम बारिश हुई। इससे पहले सावन के पहले सोमवार को बारिश न होने से लोगों को काफी मायूसी का सामना करना पड़ा था। पूरे दिन उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे लेकिन मंगलवार तड़के हुई बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। हालांकि उसके बाद लगे जाम से लोग हलकान हैं।

delhi traffic

दक्षिण दिल्ली के अलकनंदा इलाके में पानी भरने के कारण वाहनों की आवाजाही में हो रही परेशानी।

delhi traffic

कश्मीरी गेट, यमुना ब्रिज के पास सर्विस रोड पर हुए जलभराव में बंद हुए ऑटो को निकालता चालक।

नोएडा सेक्टर 59-60 का हाल

नोएडा के यूफ्लेक्स सेक्टर 59-60 में जलजमाव के चलते लोगों को परेशानी हो रही है।