Delhi Weather: सूरज ने कड़े किए तेवर, गर्मी से छूटे पसीने, 18 अगस्त से राहत मिलने की संभावना

मौसम विभाग ने दिल्ली में 18 अगस्त 22 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान 19, 21, 22 अगस्त के लिए येलो अलर्ट और 20 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

Delhi Weather: सूरज ने कड़े किए तेवर, गर्मी से छूटे पसीने, 18 अगस्त से राहत मिलने की संभावना

विस्तार
दिल्ली में बारिश की बेरूखी केकारण सूरज के कड़े तेवर पसीने छुड़ा रहे हैं। तेज धूप और उमस लोगों को खूब परेशान कर रही है। इस कारण से दिल्ली के स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स इलाके में अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री को पार कर गया। जबकि दिल्ली में औसत अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। बुधवार से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 18 अगस्त 22 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान 19, 21, 22 अगस्त के लिए येलो अलर्ट और 20 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 


दिल्ली में 8 अगस्त के बाद से बारिश नहीं हुई है। इस कारण से गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं। बारिश नहीं होने से तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को अधिकतम तापमा 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे अधिक अधिकतम तापमान स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में 39.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि नजफगढ़ में 38.8, पीतमपुरा में 38.7, व लोदी रोड में 38 डिग्री दर्ज हुआ। अमूमन 14 अगस्त से 18 अगस्त के बीच अधिकतम तापमान 33.9 और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहता है। 


अब विभाग ने संभावना जताई है कि 18 अगस्त से मौसम में बदलाव होगा। 18-19 अगस्त को हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान 37-38 डिग्री के बीच बना रहेगा। उसके बाद तापमान दो से तीन डिग्री कम हो जाएगा। इस दौरान तापमान 32-35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 

पूर्वानुमान: आसमान साफ रहेगा। 
अधिकतम तापमान: 37.4 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 27.3 डिग्री सेल्सियस
17 अगस्त को सूर्यास्त: शाम 6:59 मिनट
18 अगस्त को उदय: सुबह 5:52 मिन