DNA ANALYSIS: जब बीमार मालिक के साथ अस्पताल पहुंचा Pet Dog, भावुक कर देगा ये वीडियो
महिला को उसके परिवार के सदस्यों ने जैसे ही एम्बुलेंस में बिठाया, उसका पालतू कुत्ता उसे देखने लगा और जब एम्बुलेंस वहां से जाने लगी तो वो उसका पीछा करने लगा.
टर्की के इस्तांबुल शहर से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक महिला की तबीयत खराब होने पर एम्बुलेंस उसके घर के बाहर खड़ी थी. महिला को उसके परिवार के सदस्यों ने जैसे ही एम्बुलेंस में बिठाया, उसका पालतू कुत्ता उसे देखने लगा.
जब एम्बुलेंस वहां से जाने लगी तो वो उसका पीछा करने लगा. एम्बुलेंस के साइड व्यू मिरर से उसे पीछे आते हुए देखा गया. वो तब तक एम्बुलेंस के पीछे आता रहा, जब तक महिला अस्पताल नहीं पहुंच गई. अस्पताल पहुंचने पर महिला को अंदर ले जाया गया, लेकिन इस दौरान ये कुत्ता गेट के बिल्कुल बाहर रुक गया.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और पता है क्यों? क्योंकि, ये वीडियो भावनाओं की चुम्बकीय शक्ति को दर्शाता है.
यही नहीं ये वीडियो विलुप्त होती वफादारी के बारे में भी काफी कुछ बताता है.
अमेरिका की University of Massachusetts ने अपने एक अध्ययन में पाया था कि 60 प्रतिशत व्यक्ति, किसी दूसरे व्यक्ति से 10 मिनट की बातचीत में कम से कम एक झूठ जरूर बोलते हैं और वो अपनों के प्रति भी कम वफादार होते हैं, जबकि पेट डॉग्स आज भी इंसानों के प्रति अपनी वफादारी को भूले नहीं हैं. आप कह सकते हैं कि विलुप्त होती वफादारी को इन पेट डॉग्स ने ही बचाया हुआ है.