JBCCI की कोलकाता में आज होगी पहली बैठक, वेतन में 50 प्रतिशत और सालाना 6 प्रतिशत वृद्धि की होगी मांग

कोल इंडिया और सिंगरैनी कोल कंपनी के कर्मचारियों के वेतन वृद्धि से जुड़े समझौते के लिए गठित ज्वांइट बाइपरटाइट कमेटी आफ कोल इंडस्ट्रीज(जेबीसीसीआई)-11 की पहली बैठक आज कोलकाता में आयोजित होनी है। इस बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल करेंगे।

JBCCI की कोलकाता में आज होगी पहली बैठक, वेतन में 50 प्रतिशत और सालाना 6 प्रतिशत वृद्धि की होगी मांग

कोल इंडिया और सिंगरैनी कोल कंपनी के कर्मचारियों के वेतन वृद्धि से जुड़े समझौते के लिए गठित ज्वांइट बाइपरटाइट कमेटी आफ कोल इंडस्ट्रीज(जेबीसीसीआई)-11 की पहली बैठक आज कोलकाता में आयोजित होनी है। इस बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल करेंगे। इसके साथ ही कोल इंडिया सहित अनुषांगिक कंपनियों के अन्य कई उच्च अधिकारियों भी शामिल होंगे। वहीं बैठक में कोल कर्मचारियों के चार यूनियनों के प्रतिनीधि बैठक में हिस्सा लेंगे। इसमें एटक, सीटू, बीएमएस और एचएमएस यूनियन शामिल हैं। बैठक में शामिल होने से पहले ही यूनियन के द्वारा अपनी मांग पत्र कोल इंडिया को दे दी गयी है।

कोयला कर्मचारी संघ सीटू के राष्ट्रीय सचिव डीडी रामानंदन ने बताया कि यूनियन कर्मचारियों के लिए वेतन में 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वार्षिक 6 प्रतिशत की वृद्धि की मांग कर रहा है। मांग पत्र में ए-टू के नाम से नया प्रमोशन पद सृजित करने तथा हर वर्ष गैर अधिकारी से अधिकारी बनने की वैकेंसी निकालने की मांग की गयी है। कोरोना महामारी को देखते हुए इसे गंभीर बीमारी की श्रेणी में शामिल करने, कर्मचारियों का ग्रुप इंश्योरेंश कराने, कर्मचारियों को रेडिएशन भत्ता, कोल इंडिया के अस्पतालों में काम करने वाली नर्सों को नर्सिंग भत्ता बढ़ाने के साथ झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर छुट्टी देेने की मांग को प्रमुखता से रखी जाएगी।

प्रबंधन की तरफ से ये होंगे शामिल

कोल इंडिया के अध्यक्ष, निदेशक कार्मिक व निदेशक वित्त(कोल इंडिया), एनसीएल, इसीएलस एसइसीएल, सीसीएल व डब्यूसीएल के सीएमडी, एसईसीएल और बीसीसीएल के निदेशक वित्त, एससीसीएल के सीएमडी सहिंत कोल कंपनियों के अन्य प्रतिनिधि को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

यूनियन की तरफ से ये होंगे शामिल

बीएमएस के के. लक्ष्मा रेड्डी, सुरेंद्र कुमार पांडेय, सुधीर घुर्डे, केपी गुप्ता, एचएमएस की तरफ से नाथू लाल पांडेय, सिद्धार्थ गौतम, शिवकुमार यादव, शिवाकांत पाडेय, सीटू की तरफ से डीडी रामानंदन, अरूप चटर्जी, सुजीत भट्टाचार्य, एटक के रमेंद्र कुमार, वी सीतारम्मैया, आरपी सिंह सहित अन्य वैकल्पिक सदस्य शामिल होंगे।