Jharkhand News : सावन में श्रद्धालुओं को रोकने के लिए बनेंगे चेकपोस्ट, देवघर बैद्यनाथ धाम मंदिर के आसपास भी सख्त पहरा

कोरोना की वजह से झारखंड सरकार ने देवघर मंदिर में एंट्री पर रोक लगा रखी है। सावन के महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए काफी दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। सरकार के फैसले को लागू करने के लिए जिला प्रशासन ने कई अहम कदम उठाए हैं।

Jharkhand News : सावन में श्रद्धालुओं को रोकने के लिए बनेंगे चेकपोस्ट, देवघर बैद्यनाथ धाम मंदिर के आसपास भी सख्त पहरा

हाइलाइट्स

  • देवघर मंदिर में इस साल भी जलाभिषेक नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु
  • कोरोना की वजह से सरकार ने श्रावणी मेले पर रोक लगा रखी है
  • देवघर जिले में पांच मुख्य एंट्री पॉइंट पर बनाया जाएगा चेकपोस्ट

देवघर
झारखंड के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक जारी है। हालांकि पिछले साल अदालत के निर्देश पर सावन महीने के अंतिम सप्ताह में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी गई थी।

बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में एंट्री पर रोक
देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम और संभावित तीसरी लहर को देखते हुए श्रावणी मेले पर रोक है। स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए अन्य धार्मिक स्थलों के साथ-साथ बाबा मंदिर में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है। बैद्यनाथ धाम मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था और सुरक्षा-व्यवस्था को भी पुख्ता करने का निर्णय लिया गया है।

पांच जगहों पर बनाया जाएगा चेकपोस्ट
बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में जलाभिषेक के लिए सावन के महीने में देवघर में किसी भी तरह श्रद्धालुओं की एंट्री न हो पाए, इसके इंतजाम किए जाएंगे। इसे लेकर पांच स्थानों अंधरीगादर, दर्दमारा, खोरीपानन, जयपुर मोड़ और जमुआ में चेक पोस्ट बनाया जाएगा। इसके अलावा वैसे जगह, जहां से लोग जलार्पण के लिए देवघर आ सकते हैं, उन जगहों को भी चिन्हित कर ड्राप गेट का निर्माण होगा। शहर के अंदर और मंदिर के आस-पास के इलाकों को चिन्हित कर बैरिकेडिंग भी कराया जाएगा, ताकि किसी भी परिस्थिति में मंदिर के पास भीड़ इकठ्ठा न होने पाए।

रेलवे को जागरुकता फैलाने के निर्देश
देवघर जिले में आनेवाले रास्तों पर दंडाधिकारी, पुलिस बल के साथ-साथ कोरोना जांच के लिए डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी की भी पोस्टिंग रहेगी। देवघर आने वाले लोगों का कोविड जांच किया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर जिन लोगों में कोविड के लक्षण पाए जाएंगे सभी को जिला क्वारंटीन सेंटर ले जाया जाएगा। जिला प्रशासन ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 'कोविड के गाइडलाइंस की वजह से बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के जलार्पण पर पूरी तरह रोक है। इस जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। साथ ही अन्य राज्यों के स्टेशनों के अधिकारियों से संपर्क कर इसकी जानकारी दी जाए।