Monsoon In India Update: धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, उत्तर भारत के कई इलाकों में नहीं बरसे बदरा, दिल्ली में भी इंतजार जारी
Monsoon In India Update: देश के कई हिस्से में मानसून समय से पहले पहुंच गया और अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है. उत्तर भारत के कई इलाकों में अबतक मानसून नहीं पहुंचा है और इसी के साथ दिल्ली को भी इसका इंतजार करना होगा.
Monsoon In India Update: देश के कई राज्यों को भिगोने के बाद मानसून की बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है. धीमी पड़ी रफ्तार से उत्तर भारत के कुछ इलाकों में मानसून का इंतजार अब बढ़ सकता है, पछुआ हवा चलने की वजह से इन क्षेत्रों में मानसून के अब कुछ दिनों की देरी से पहुंचने की उम्मीद है. यह पूर्वानुमान सोमवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने व्यक्त किया है, जिसके बाद दिल्ली वासियों को भी मानसून की बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि दिल्ली में मेघों की आवाजाही आज भी जारी है. Also Read - Delhi Weather Forecast: दिल्ली में मंगलवार को हो सकती है बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत
अभी दिल्ली को मानसून के लिए करना होगा इंतजार Also Read - Monsoon In india Update: उड़ीसा-बंगाल-यूपी-बिहार-झारखंड पहुंचा मानसून, मुंबई में आज भारी बारिश की चेतावनी
आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मानसून के 15 जून तक देश की राजधानी में पहुंचने की उम्मीद जताई थी, हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों में ऐसा होने की संभावना नहीं है. फिलहाल दिल्ली में तेज हवा और धूल भरी आंधी आ सकती है लेकिन मानसून की बारिश के लिए अभी इंतजार करना होगा. Also Read - Rajasthan Weather Update: अगले 72 घंटों में राजस्थान के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश का अनुमान, देखिए लिस्ट
महापात्रा ने कहा कि आइएमडी के अनुसार मानसून की उत्तरी सीमा (एनएलएम) दीव, सूरत, नंदूरबार, भोपाल, नौगांव, हमीरपुर, बाराबंकी, बरेली, सहारनपुर, अंबाला और अमृतसर से होकर गुजर रही है. अभी मध्य अक्षांश की पछुआ हवाओं के कारण उत्तर पश्चिम भारत के शेष हिस्सों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने की संभावना है.
मानसून पर लगातार नजर रख रहा मौसम विभाग
आइएमडी के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून अब तक पूरे प्रायद्वीप (दक्षिण भारत), पूर्व मध्य और पूर्व और उत्तरपूर्वी भारत और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सक्रिय मानसून परिसंचरण और बिना किसी अंतराल के कम दबाव वाले क्षेत्र के गठन के साथ आगे बढ़ा है. वहीं आइएमडी की ओर से बताया गया कि मानसून की रफ्तार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
बता दें कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अपनी सामान्य तिथि के दो दिन बाद 3 जून को केरल में दस्तक दी थी. लेकिन फिर इसने सामान्य तिथि से पहले पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और मध्य भारत के कई हिस्सों में बारिश के साथ आगे बढ़ा है.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में किया संशोधन
रविवार को मौसम विभाग ने बताया था कि मानसून मध्य प्रदेश, पूरे छत्तीसगढ़, ओडिशा, बंगाल, झारखंड और बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूरे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, उत्तरी हरियाणा के कुछ हिस्से, चंडीगढ़ और उत्तरी पंजाब पहुंच गया है और इसी के साथ मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. शेष हिस्से पूर्वी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान यह सक्रिय हो जाएगा. लेकिन, सोमवार को मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में संशोधन कर लिया है.