Monsoon Session: संसद में आज भी हंगामे के आसार, अश्विनी वैष्णव राज्यसभा में 'पेगासस प्रोजेक्ट' पर देंगे बयान

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। आज भी संसद में हंगामे के आसार हैं। पेगासस जासूसी प्रकरण के साथ कृषि कानून विरोधी आंदोलन और महंगाई के मुद्दों पर कार्यवाही में विपक्षी दल बाधा डाल सकते हैं।

Monsoon Session: संसद में आज भी हंगामे के आसार, अश्विनी वैष्णव राज्यसभा में 'पेगासस प्रोजेक्ट' पर देंगे बयान

संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी विपक्षी दलों द्वारा हंगामा किए जाने की संभावना है। 'पेगासस जासूसी प्रकरण' के साथ कृषि कानून विरोधी आंदोलन और महंगाई के मुद्दों पर कार्यवाही में विपक्षी दल बाधा डाल सकते हैं।  सोमवार को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संसद पहुंच गए हैं।  बता दें कि कांग्रेस के लोकसभा सदस्य 'पेगासस प्रोजेक्ट' मीडिया रिपोर्ट के मुद्दे पर फ्लोर रणनीति तैयार करने के लिए आज सुबह 10:30 बजे सीपीपी कार्यालय में बैठक करेंगे।