अक्षय कुमार सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार, 3D में आएगी 'बेल बॉटम', ये होगी रिलीज डेट!

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित जासूसी- थ्रिलर फिल्म 'बेल बॉटम' की रिलीज को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की रिलीज 27 जुलाई फाइनल है। लेकिन चूंकि अब तक कई शहरों सिनेमाघर खुलने के आसार नजर आ रहे, मेकर्स फिल्म की रिलीज को थोड़ा और आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

अक्षय कुमार सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार, 3D में आएगी 'बेल बॉटम', ये होगी रिलीज डेट!

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अब 27 जुलाई की जगह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानि की 13 अगस्त को रिलीज हो सकती है। बता दें, इसी दिन अजय देवगन की 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। भुज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी और शेरशाह आएगी अमेज़न प्राइम वीडियो पर।

अक्षय कुमार की बेल बॉटम पर बात करें तो फिल्म को लेकर फिर एक नई रिपोर्ट भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म अब सिनेमाघरों में 3डी फॉर्मेट में रिलीज की जाएगी।

निर्माता चाहते हैं कि जब फिल्म देखने दर्शक थियेटर आएं तो ये फिल्म उनके उत्साह का लेवल कई गुणा बढ़ा दे। लिहाजा, फिल्म की तकनीकी पहलुओं पर बहुत बारीकी से काम किया जा रहा है। फिल्म के विजुएल से लेकर साउंड इफेक्ट्स और बैक ग्राउंड स्कोर को डॉलबाई साउंड में 3डी वर्जन के हिसाब से तैयार किया जा रहा है।

bell bottom

मेकर्स आश्वस्त हैं कि 13 अगस्त तक देश में सिनेमाघर खोल दिये जाएंगे। बेल बॉटम लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़ी फिल्म होगी। फिल्म को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं। रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक स्पाई- थ्रिलर है। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन दिखने वाले हैं। बहरहाल, यहां देंखे 15 अगस्त के मौके पर रिलीज अक्षय कुमार की सफल फिल्मों की लिस्ट-
मिशन मंगल

मिशन मंगल रिलीज- साल 2019 कमाई- 202 करोड़ (अक्षय कुमार की पहली 200 करोड़ी फिल्म) स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू , कृति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, निथ्या मेनन

गोल्ड

गोल्ड रिलीज- साल 2018 कमाई- 110 करोड़ स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, मॉनी राय, कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत कुमार, सनी कौशल

टॉयलेट एक प्रेम कथा

टॉयलेट एक प्रेम कथा रिलीज- साल 2017 कमाई- 134 करोड़ स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर
रुस्तम

रुस्तम रिलीज- साल 2016 कमाई- 127 करोड़ स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता (इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था..)
ब्रदर्स

ब्रदर्स रिलीज- साल 2015 कमाई- 83 करोड़ स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नाडीज

स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार

स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार 2021 में रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की किसी फिल्म की रिलीज डेट का फिलहाल एलान नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि बेल बॉटम के साथ एक बार फिर अक्षय देशभक्ति से सराबोर करने आएंगे।