Mussoorie: छह साल से फरार हत्या व गैंगरेप का ईनामी आरोपी नेपाल सीमा से गिरफ्तार, छिपकर बिहार में ली थी शरण
बता दें कि 13 जुलाई 2017 को मसूरी से करीब दो किलोमीटर नीचे चूनाखाला के जंगल में एक महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था। उसका चेहरा झुलसा हुआ था। मौके पर फॉरेन्सिक टीम ने आवश्यक साक्ष्य लेते हुए हत्या की आशंका जताई थी।
देहरादून पुलिस ने छह साल से फरार युवती की हत्या और गैंगरेप के आरोपी को बिहार में नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। पुलिस को सूचना मिली थी आरोपी बिट्टू साहनी उर्फ सुरेन्द्र साहनी निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहियारा जिला सीतामड़ी बिहार नेपाल सीमा पर देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये था मामला
बता दें कि 13 जुलाई 2017 को मसूरी से करीब दो किलोमीटर नीचे चूनाखाला के जंगल में एक युवती का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था। उसका चेहरा झुलसा हुआ था। मौके पर फॉरेन्सिक टीम ने आवश्यक साक्ष्य लेते हुए हत्या की आशंका जताई थी। शव की शिनाख्त उत्तरकाशी के पुरोला निवासी युवती के रूप में हुई थी। जिसके बाद इस मामले में मुकदजा दर्ज किया गया था। इस दौरान सामने आया था कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गयी थी। साथ ही उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान छिपाने का प्रयास किया गया था। इसके बाद से ही आरोपी फरार था।