Odisha CoronaVirus Blast: ओडिशा की जेल में कोरोना विस्फोट, 113 कैदियों में से 70 कैदी मिले Covid-19 पॉजिटिव

Odisha CoronaVirus Blast: ओडिशा की जेल में 113 कैदियों में से 70 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसके साथ ही पांच कर्मचतारी भी Covid-19 पॉजिटिव हैं. इस खबर के मिलने के बाद जेल में हड़कंप मचा है.

Odisha CoronaVirus Blast: ओडिशा की जेल में कोरोना विस्फोट, 113 कैदियों में से 70 कैदी मिले Covid-19 पॉजिटिव

Odisha CoronaVirus Blast: ओडिशा की जेल में कोरोना ब्लास्ट की खबर है. ओडिशा के गुनपुर जेल में रह रहे 113 कैदियों में 70 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही ओडिशा के गुनुपुर जेल के 5 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इस बारे में जेल अधीक्षक कामाक्ष्य प्रसाद पाटी ने जानकारी दी है और बताया है कि कोरोना पॉजिटिव कैदियों को दूसरे कैदियों से अलग कर दिया गया है और जेल परिसर को भी सैनेटाइज कर दिया गया है. इतनी संख्या में कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल में हड़कंप मचा है. Also Read - Coronavirus in Odisha Updates: ओडिशा में कोरोना के 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 50 के पार   

जेल अधीक्षक कामाक्ष्य प्रसाद पाटी ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, “गुनुपुर उप-जेल में 70 कैदियों समेत 5 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी कैदियों को अलग-थलग रखा गया है.” Also Read - Coronavirus in Odisha Updates: ओडिशा में 50 तक पहुंची कोरोना मामलों की संख्या मगर ये है राहत की वजह 

बता दें कि राज्य कारागार मुख्यालय द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, मई 2021 के महीने में राज्य में 816 कैदी कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए थे. 26 मई तक, 658 कैदियों को निचली अदालतों की अनुमति से भीड़भाड़ वाली जेलों से दूसरे जेलों में स्थानांतरित किया जा चुका है. दूसरी ओर, जेलों में वर्तमान कोविड -19 स्थिति और संक्रमण से निपटने की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए, जेल महानिदेशक और सुधार सेवा निदेशालय (डीसीएस),ने कोरोना से संक्रमण से खतरे को देखते हुए कैदियों के लिए कई उपाय करने का निर्णय लिया है. Also Read - ओडिशा में COVID-19 से निपटने के लिए तीसरा अस्पताल तैयार, 500 बेड्स की है क्षमता

ओडिशा में मिले हैं कोरोना संक्रमण के 6118 नए मरीज

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 6118 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 41 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गई है.

कटक जिले में सर्वाधिक 640 लोग संक्रमित मिले हैं जबकि आज खुर्दा जिले में पिछले दिनों की तुलना में काफी कम अर्थात 495 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा जाजपुर जिले से 563, अनुगुल जिले से 416, बालेश्वर जिले से 195, बरगड़ जिले से 164, भद्रक जिले से 228, बलांगीर जिले से 83, बौद्ध जिले से 112, देवगड़ जिले से 29, ढेंकानाल जिले से 129, गजपति जिले से 30, गंजाम जिले से 93, जगतसिंहपुर जिले से 218, झारसुगुड़ा जिले से 86, कालाहांडी जिले से 80, कंधमाल जिले से 143, केन्द्रापड़ा जिले से 227, केन्दुझर जिले से 155, कोरापुट जिले से 180, मालकानगिरी जिले से 107, मयूरभंज जिले से 352, नवरंगपुर जिले से 166, नयागड़ जिले से 161, नुआपड़ा जिले से 36, पुरी जिले से 398, रायगड़ा जिले से 108, सम्बलपुर जिले से 103, सोनपुर जिले से 52, सुन्दरगड़ जिले से 272, तथा स्टेटपुल में 103 नए संक्रमित मिले हैं.