Tokyo Olympic 2021: 30 जुलाई को भारत का पूरा कार्यक्रम, नारीशक्ति पर रहेंगी नजरें

शुक्रवार का दिन भारत के लिये बहुत महत्वपूर्ण है. 30 जुलाई को भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक पदक के और करीब पहुंच जाएंगे

Tokyo Olympic 2021: 30 जुलाई को भारत का पूरा कार्यक्रम, नारीशक्ति पर रहेंगी नजरें

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिये 29 जुलाई का दिन अच्छा रहा. एमसी मैरीकॉम का बाहर होना भारत के लिये निराशाजनक रहा. भारत को उनसे बहुत आशाएं थीं.

गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों ने लगभग हर खेल में शानदार प्रदर्शन किया. पीवी सिंधू, अतानु दास और सतीश कुमार ने अपने अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.  

कल भारत के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है. 30 जुलाई को भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक पदक के और करीब पहुंच जाएंगे. 

दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा (रूसी ओलंपिक समिति), महिला व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल मैच , सुबह 6 . 00 से

अविनाश साबले, पुरूषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, पहला राउंड हीट 2, सुबह 6.17 से
एम पी जाबीर, पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5, सुबह 8.45 से
दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट, सुबह 8.45 से
मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, पहला राउंड हीट 2, दोपहर 4.42 से

बैडमिंटन :

पी वी सिंधू बनाम अकाने यामागुची (जापान) , महिला एकल क्वार्टरफाइनल , दोपहर  1.15 से

मुक्केबाजी :

सिमरनजीत कौर बनाम सुदापोर्न सीसोंदी (थाईलैंड), महिला 60 किलो अंतिम 16 ,सुबह 8.18 से
लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टरफाइनल , सुबह 8.48 से

घुड़सवारी :

फौवाद मिर्जा , दोपहर दो बजे से

गोल्फ :

अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरूषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले , सुबह 4 बजे से

हॉकी :

भारत बनाम आयरलैंड , महिला पूल ए मैच , सुबह 8.15 बजे से
भारत बनाम जापान , पुरूष पूल ए मैच , दोपहर तीन बजे से

सेलिंग :

केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरूषों की स्किफ
नेत्रा कुमानन , महिलाओं की लेजर रेडियल रेस
विष्णु सरवनन , पुरूषों की लेजर रेस

निशानेबाजी :

राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन रैपिड, सुबह 5.30 बजे से. 
महिलाओं का 25 मीटर पिस्टल फाइनल, सुबह 10.30 बजे से