UP Panchayat Election 2021: सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदान, सुबह से लगी लंबी कतारें
यूपी पंचायत चुनाव 2021 लाइव
खास बातें
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद हैं। 17 जिलों में हो रहे चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां अपने-अपने केंद्रों पर तैनात हैं। इस फेज में कुल 19035 मतदान केंद्र और 48554 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। कुल 2 करोड़ 98 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग इस चरण में कर सकेंगे। चतुर्थ चरण के 17 जनपदों में 738 जिला पंचायत वार्ड के जिला पंचायत सदस्यों के लिए 10679 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 18356 क्षेत्र पंचायत वार्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 85408 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह इन 17 जिलों में 14111 ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए 114400 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां पढ़ें दिनभर की सभी अपडेट्स...
लाइव अपडेट
विज्ञापन
10:25 AM, 29-APR-2021
प्रधान पद प्रत्याशी की मौत के बाद संतकबीर नगर में आज हो रहा मतदान
संत कबीरनगर विकास खंड पौली के परसा गांव में प्रधान पद के लिए मतदान हो रहा है। यहां प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत होने से चुनाव स्थगित हो गया था। आयोग के जरिए निर्धारित नई तिथि पर मतदान हो रहा है।
प्रधान पद की महिला प्रत्याशी का निधन, मतदान जारी
बस्ती के टिनिच में गौर विकास खंड के ग्राम पंचायत तेनुईचेत सिंह में प्रधान पद की प्रत्याशी प्रभावती की आज सुबह मौत हो गई। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। प्रत्याशी के मौत की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। अन्य प्रत्याशी व मतदाताओं में गहमागहमी का माहौल हो गया। पीठासीन अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्र पर पहुंचे और मौत की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया। फिलहाल मतदान जारी है। यहां कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं। दो बूथ बनाए गए हैं। कुल 1307 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। बीस फीसदी मतदान हो चुका है। रिटर्निंग ऑफिसर गौर आरके गौतम ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी हो रही है। बाद में चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य किया जाएगा।
10:19 AM, 29-APR-2021
सुबह 9.00 बजे तक कुल 10.5 फीसदी मतदान
बांदा 8 फीसदी
रुधौली 9 फीसदी
मथुरा 9.52 फीसदी
कुशीनगर 9.33 फीसदी
बस्ती 11.40 फीसदी
फर्रुखाबाद 11.62 फीसदी
चित्रकूट 18 फीसदी
10:16 AM, 29-APR-2021
बहराइच: सूरज की तपिश के साथ चढ़ना शुरू हुआ मतदान का ग्राफ
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बरहाइच में गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। जो शाम छह बजे तक चलेगा। चुनाव के लिए बुधवार को जिले के 14 ब्लाक मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों को गहमागहमी के बीच रवाना किया गया था। जिसके चलते ब्लाक मुख्यालयों पर अफरातफरी का माहौल रहा। 1276 मतदान केंद्रों के लिए 4246 पोलिंग पार्टियां बनाई गई थीं। जिसमें 490 रिजर्व की गईं। इन सभी को ड्यूटी चार्ट थमाते हुए निर्वाचन अधिकारियों व सेक्टर मजिस्ट्रेट की देखरेख में रवाना किया गया। 20604 प्रत्याशियों के भाग्य पर गुरुवार को मतदाता अपनी अंतिम मुहर लगाएंगे। जबकि मतगणना दो मई को होगी। 25 लाख मतदाताओं की चुप्पी ने प्रत्याशियों के दिल की धड़कन भी बढ़ा दी है।
10:04 AM, 29-APR-2021
अंबेडकरनगर में मतदान जारी
अम्बेडकरनगर में पंचायत चुनाव के लिए चौथे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। कुल 2754 बूथ पर कड़ी सुरक्षा में कराए जा रहे मतदान में 17 लाख से अधिक मतदाता 40 हजार से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिला पंचायत सदस्य के 41, ग्राम प्रधान के 900, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1020 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 11 हजार 58 पद के लिए चुनाव कराया जा रहा है।
09:54 AM, 29-APR-2021
जोश में हैं मतदाता
बस्ती के विकास खण्ड बनकटी के खड़ौहा प्राथमिक पाठशाला पर पहले मतदान फिर जलपान नारे के साथ जोश में मतदाता अपने हक का इस्तेमाल करने पहुंचे हैं, जिसकी वजह से सुबह से ही यहां लंबी लाइन लगी है।
वाराणसी में पांच बूथों पर फोर्स की मौजूदगी में पुनर्मतदान शुरू
वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीन ब्लाक के चार गांव के पांच बूथों पर गुरुवार को पुनर्मतदान शुरू हो गया है। फोर्स की मौजूदगी में परसादपुर, रायपुर, गरथौली, मवैया गांव के पांच बूथों पर मतदान जारी है। इन बूथों पर बीते 19 अप्रैल को मतदान के दिन गड़बड़ी के चलते चुनाव प्रक्रिया निरस्त कर दी गई थी। मतदान के बाद इन सभी मतों की मतगणना 2 मई को की जाएगी।
08:53 AM, 29-APR-2021
चित्रकूट में पुनर्मतदान शुरू
चित्रकूट में पहाड़ी विकास खण्ड के कनकोटा ग्राम पंचायत में कड़ी सुरक्षा में यहां पुनर्मतदान शुरू हो चुका है। 8 प्रधान पद 5 बीडीसी 25 डीडीसी उम्मीदवारों के लिए 801 मतदाता करेंगे मतदान। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक यहां मतदान होगा। 19 अप्रैल को मतपेटी में पानी डालने के वजह से चुनाव निरस्त किया गया था।
08:39 AM, 29-APR-2021
मतपत्र पर चार की जगह तीन का है निशान, रुका मतदान
कुशीनगर के कसया ब्लॉक के चकदेइयां ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चकदेइयां में बने बूथ संख्या 613 पर बीडीसी के चार प्रत्याशियों की जगह तीन प्रत्याशियों के ही चुनाव चिह्न वाला मत पत्र पहुंचा है। जिसके चलते मतदान रूका हुआ है। पीठासीन अफसर ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को इससे अवगत कराया है।
08:24 AM, 29-APR-2021
मथुरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान को लेकर गुरुवार की सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी। कोई ई-रिक्शा से सवार होकर मतदान केंद्र तक पहुंचा तो कोई बाइक से। सबसे पहले वोट डालने की होड़ दिखी। बता दें कि जनपद के 860 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं।
07:53 AM, 29-APR-2021
अंबेडकरनगर में भी शुरू हुई वोटिंग
अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील के अंतर्गत हथिनाराज मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाता पहुंचे हैं। साथ ही यहां सुरक्षा के भी सभी पुख्ता इंतजाम हैं।
07:47 AM, 29-APR-2021
मथुरा जिले के 2155 मतदेय स्थलों पर मतदान शुरू
मथुरा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। जिले के 2155 मतदेय स्थलों पर लगभग 13 लाख 11 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 7893 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए अफसरों समेत 8400 पुलिस-पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय 39 बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। 19 जोन और 121 सेक्टरों में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। गड़बड़ी फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
07:45 AM, 29-APR-2021
बस्ती में भी शुरू हुए मतदान
बस्ती में पंचायत चुनाव के मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई। कई बूथों पर सुबह छह बजे से लोग लाइन में लग गए। जिले में 2954 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं। तेज गर्मी में धूप होने से पहले ही मतदाता बूथों तक पहुंच कर मतदान करना चाह रहे हैं। हर्रैया, भानपुर, परशुरामपुर, बनकटी, रुधौली प्रतिनिधियों ने बताया कि बूथों पर लोग मास्क तो लगाए हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।
07:39 AM, 29-APR-2021
कौशांबी में लगी लंबी लाइनें
कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र के बोधीछापर गांव में लोग सुबह 6.00 बजे ही मतदान की लाइन में लग गए हैं, जबकि मतदान सुबह 07 बजे से शुरू होना था। प्रशासन निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारी कर चुका है।
07:23 AM, 29-APR-2021
इन 17 जिलों में होना है मतदान
बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रूखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ में चौथे और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहे हैं।
07:23 AM, 29-APR-2021
पंचायती राज ने मतदान केंद्रों का कराया सैनिटाइजेशन
वहीं पंचायती राज विभाग ने उन सभी 19035 मतदान केंद्रों का सैनिटाइजेशन कराया जहां गुरुवार को वोट डाले जाने हैं। पंचायत राज विभाग की निदेशक किंजल सिंह ने बताया कि मतदान केंद्रों पर निगरानी समिति के सदस्य के रुप में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा बहू पल्स आक्सी मीटर और थर्मा मीटर लेकर मौजूद रहेंगी जो मतदाताओं का टंप्रेचर और एसपीओ 2 लेवल चेक करेंगी।
07:22 AM, 29-APR-2021
सुरक्षा व्यवस्था के पूरे बंदोबस्त
उधर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अंतिम चरण के चुनाव के लिए सभी बंदोबस्त कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत इन जिलों में 51 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा 375 निरीक्षकों, 7456 उप निरीक्षकों, 15040 मुख्य आरक्षी और 54020 सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 66444 होमगार्ड, 2212 पीआरडी जवान और 4776 रिक्रूट्स की भी ड्यूटी चुनाव के लिए लगाई गई है। उन्होंने बताया कि शांति पूर्ण और भय मुक्त चुनाव कराने के लिए सभी बंदोबस्त किए गए हैं। अवैध असलहे और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चला कर भारी संख्या में असलहे और अवैध शराब बरामद की गई है व सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 7 लाख 28 हजार 683 लाइसेंसी असलहाधारियों के शस्त्र जमा कराए गए हैं। साथ ही जिन जिलों में चुनाव है वहां के बार्डर वाले जिलों में 2925 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share