WhatsApp में मिलेगा ये शानदार फीचर, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज
नए फीचर के आने के बाद यूजर WhatsApp पर स्टिकर के जरिए अपनी बात को रख पाएंगे। WhatsApp पर स्टिकर इमोज की शक्ल में मौजूद है जिन्हें सर्च करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन नए Sticker शार्टकट में यह काम आसान हो जाएगा।
WhatsApp की तरफ से यूजर्स की सुविधा के लिए नये-नये फीचर का अपडेट दिया जाता है। जिससे यूजर को WhatsApp इस्तेमाल में सुविधा हो जाती है। ऐसा ही एक फीचर Sticker Shortcut है, जिसका अपडेट जल्द WhatsApp में दिया जाएगा। WhatsApp ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के नये फीचर Sticker Shortcut पर काम कर रहा है। नए फीचर के आने के बाद यूजर WhatsApp पर स्टिकर के जरिए अपनी बात को रख पाएंगे। WhatsApp पर स्टिकर इमोज की शक्ल में मौजूद है, जिन्हें सर्च करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन नए Sticker शार्टकट में यह काम आसान हो जाएगा।
कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल
यह फीचर WhatsApp के चैटबार ऑप्शन में मौजूद रहेगा। यूजर जब कोई शब्द टाइप करेंगा, तो चैट बार में एक अलग प्रकार का आइकॉन दिखाई देने लगेगा। इसका मतलब होगा कि उस शब्द या इमोजी से जुड़ा स्टिकर भी उपलब्ध है। इस तरह यूजर अपनी पसंद के मुताबिक शब्द की जगह स्टिकर से चैटिंग कर पाएगा। यह काम पहले से काफी आसान होगा। यूजर को स्टिकर सर्च करने के लिए कीबोर्ड आइकॉन पर टैप करना होगा, जिससे स्टिकर सामने आ जाएगा। इसके बाद यूजर यहीं से स्टिकर का इस्तेमाल कर पाएगा। यानी स्टिकर फीचर में जाकर, शब्द टाइप करके ढूंढने की मेहनत बच जाएगी। रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, जो कुछ दिनों बाद बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
डेस्कटॉप कॉलिंग का मिला सपोर्ट
WhatsApp की तरफ से हाल ही में डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नया कॉलिंग फीचर पेश किया गया है जिसकी मदद से यूजर्स अब डेस्कटॉप से भी WhatsApp कॉलिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। यह फीचर फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। WhatsApp के नए फीचर की जानकारी WABetaInfo द्वारा दी गई है जिसमें बताया गया है कि व्हाट्सऐप ने डेस्कटाॅप के लिए वीडियो और ऑडियो काॅलिंग फीचर रोलआउट कर दिया है। जिसके बाद कुछ यूजर्स ने इसके स्क्रीनशाॅट्स भी शेयर किए हैं।