Women's 200 Metres: Dutee Chand का Tokyo Olympics में सफर खत्म, हीट में मिली आखिरी पोजीशन

महिलाओं की 200 मीटर (Women's 200m) रेस में भारतीय फर्राटा धाविका दुती चंद (Dutee Chand) से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो खुद को साबित करने में नाकाम रहीं, उनका टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का सफर खत्म हो गया.

Women's 200 Metres: Dutee Chand का Tokyo Olympics में सफर खत्म, हीट में मिली आखिरी पोजीशन

टोक्यो: भारत की इकलौती फर्राटा धाविका दुती चंद (Dutee Chand) को 100 मीटर के बाद अब 200 मीटर में भी निराशा हाथ लगी है .उनका टोक्यो ओलंपिक का सफर अब खत्म हो गया है. दुती इससे पहले 100 मीटर (Women's 100m) हीट से ही बाहर हो गई थीं और अब सोमवार को ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित 200 मीटर (Women's 200m) हीट में सीजन का बेस्ट टाइम निकालने के बावजूद भी वह नाकाम रहीं.  

हीट में आखिरी नंबर पर रहीं दुती

दुती चंद (Dutee Chand) को हीट नंबर-4 में 7 खिलाड़ियों के बीच आखिरी स्थान मिला. उनके ग्रुप से 3 खिलाड़ी अलगे दौर में पहुंच गए, जबकि दुती के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का सफर यहीं खत्म हो गया. दुती ने 200 मीटर की दूरी नापने के लिए 23.85 सेकेंड का वक्त लिया. उनका रिएक्शन टाइम 0.140 रहा, जो सबसे ज्यादा है.

ती कोओवरऑल 38वीं पोजीशन