आमदनी अठन्नी और खर्च रुपैय्या तो रूल 30 अपनाओ भैया

आमदनी अठन्नी और खर्च रुपैय्या तो रूल 30 अपनाओ भैया

हम सभी इस बात से परेशान रहते हैं कि जितनी आमदनी नहीं हो रही है, उससे ज्यादा का खर्च हो जा रहा है। यानी आमदनी अठन्नी और खर्च रुपैय्या। हालांकि, ज्यादा खर्च होने की वजह होती है हमारे द्वारा बिना-सोचे समझे की गई खरीदारी। कोरोना संकट के बीच भी हमारे-आपके फोन या ई-मेल पर ई-कॉमर्स साइट की ओर से खरीदारी पर बंपर छूट के ऑफर आ रहे होंगे। कई दफा हम बिना जरूरत के सामान भी ऑफर की लालच में खरीद लेते हैं। यह हमारी वित्तीय स्थिति पर प्रतिकूल असर डालता है। इससे बचने के लिए हम रूल 30 की मदद ले सकते हैं।

क्या है रूल 30 का नियम

online shopping

अगर आप कोई चीज खरीदना चाहते हैं और उसके ऑफर आपको मिले है तो भी आप 30 दिन का इंतजार करें। अगर, 30 दिन के बाद भी आपको लगता है कि उस उत्पाद की आपको जरूरत है तो उसे जरूर खरीदें। अगर, आप 30 दिन के बाद उस उत्पाद को भूल जाते हैं और खरीदने की जरूरत महसूस नहीं करते हैं तो आप स्वत: उस खर्च से बच जाएंगे। यानी रूल 30 आपको आवेग में आकर खरीदारी से रोकता है। इसके चलते आप बिना जरूरत के सामान की खरीदारी करने से बच जाते हैं।

50/20/30 का नियम भी कारगर

in shopping malls you also give money for carry bags so read this news it will be beneficial

इसके तहत वित्तीय सलाहकार यह सलाह देते हैं कि हम टैक्स के बाद की कमाई का 50 फीसदी हिस्सा जरूरत की चीजों पर खर्च कर सकते हैं। 30 फीसदी हिस्सा लक्जरी या इच्छाओं पर खर्च कर सकते हैं। हालांकि, लक्जरी पर खर्च वैकल्पिक हो सकते हैं। यानी इनसे बचा भी जा सकता है. इस तरह के खर्चों में बढ़िया रेस्तरां में भोजन करना और नवीनतम गैजेट खरीदना शामिल है। मासिक आय का 20 फीसदी बचाई जानी चाहिए और इसे वित्तीय लक्ष्यों के लिए निवेश करना चाहिए।