इन दो खिलाड़ियों की जगह रिषभ पंत को मिले वनडे और टी20 में जगह, इस पूर्व क्रिकेटर ने की मांग

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्पिनर ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के ऑस्ट्रेलिया में किए गए प्रदर्शन की तारीफ की। उनका मानना है कि टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब उनको भारत के वनडे और टी20 टीम में जगह मिलनी चाहिए।

इन दो खिलाड़ियों की जगह रिषभ पंत को मिले वनडे और टी20 में जगह, इस पूर्व क्रिकेटर ने की मांग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में भारतीय टीम द्वारा 328 रन के मुश्किल लक्ष्य को हासिल करने में रिषभ पंत का अहम योगदान रहा। दूसरी पारी में नाबाद 89 रन की पारी खेलकर इस बल्लेबाज ने टीम को जीत तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग पंत की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए और अब वह चाहते है की वनडे और टी20 में भी इस खिलाड़ी की वापसी हो।

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्पिनर ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के ऑस्ट्रेलिया में किए गए प्रदर्शन की तारीफ की। उनका मानना है कि टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब उनको भारत के वनडे और टी20 टीम में जगह मिलनी चाहिए। ऐसा करने के पीछे उन्होंने उनके हालिया फॉर्म की आधार बताया।

"मैं उनके (रिषभ पंत) को अभी के अभी टीम में जगह दूंगा क्योंकि उन्होंने आत्मविश्वास हासिल कर लिया और खुद पर भरोसा बढ़ा है। टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने दो मैच में खेली पारियों से उन्होंने अपने आप को साबित कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत की तरफ से खेलने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।"

टीम वनडे और टी20 टीम में पंत को किस खिलाड़ी की जगह लेना चाहिए इसका भी सुझाव हॉग ने दिया। उन्होंने कहा, "मैं तो उनको अय्यर की जगह रखूंगा। अपने ऑलराउंडर के विकल्प को खुला रखिए। चाहे गेंदबाज या फिर बल्लेबाज से टीम में गहराई लाइए। वो टीम में अय्यर या फिर संजू की जगह हो सकते हैं।"

पंत किसी भी गेंदबाज को परेशानी में डाल सकते हैं। इसके पीछे की वजह भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बताया। हॉक ने कहा, "उनको गेंदबाजी करना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि वह कई तरह से अलग अलग शॉट्स खेलते हैं। यही बात उनको बाकी बल्लेबाजों के अलग बनाती है।"