उत्तर प्रदेश में अब 6,537 कोरोना वायरस एक्टिव केस, 307 नए मरीज मिले

लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं। यहां 1406 एक्टिव केस हैं। दूसरें नंबर पर मेरठ में 529 और तीसरे नंबर पर प्रयागराज है जहां 289 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में छह जिले ऐसे हैं जहां अब दस से कम कोरोना रोगी हैं।

उत्तर प्रदेश में अब 6,537 कोरोना वायरस एक्टिव केस, 307 नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से घट रहा है। कोरोना के एक्टिव केस अब घटकर 6,537 बचे हैं। इतने मरीज आठ महीने पहले मई में थे, जिसके बाद यह संख्या बढ़ती चली गई। पिछले साल 18 सितंबर को प्रदेश में सर्वाधिक 68,235 केस थे। इसके बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 307 नए मरीज मिले, जबकि इससे अधिक 569 रोगी स्वस्थ हुए। नौ मरीजों की मौत भी हुई। यूपी में अब तक 5.99 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 5.84 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 8,632 लोगों की जान जा चुकी है। अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.42 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान 1,14,344 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसे मिलाकर अब तक कुल 2,73,20,329 टेस्ट किए गए हैं।

लखनऊ में सबसे ज्यादा एक्टिव केस : राजधानी लखनऊ में अब भी सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं। यहां कुल 1406 एक्टिव केस हैं। दूसरें नंबर पर मेरठ में 529 एक्टिव केस और तीसरे नंबर पर प्रयागराज है, जहां 289 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में छह जिले ऐसे हैं, जहां अब दस से कम कोरोना रोगी हैं। हमीरपुर में दो रोगी और कौशांबी, महोबा व हाथरस तीन-तीन रोगी हैं। वहीं, चित्रकूट और महाराजगंज में सात-सात कोरोना के एक्टिव केस हैं।

चार दिन में लगेंगे बचे हुए 7.76 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीके : उत्तर प्रदेश में अब चार दिनों में नौ लाख में से बचे हुए 7.76 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 28 व 29 जनवरी तथा चार व पांच फरवरी को टीकाकरण होगा। दो हफ्ते में गुरुवार व शुक्रवार को यह अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने स्वास्थ्य कर्मियों से टीका अवश्य लगवाने की अपील करते हुए कहा कि यदि इन चार दिनों में चूके तो आगे उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि इसके बाद 11 फरवरी से अब फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा।

1,23,646 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी वैक्सीन : यूपी में कोरोना टीकाकरण के पहले दिन 16 जनवरी को 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों में से 22,643 ने टीका लगवाया था। वहीं 22 जनवरी को हुए टीकाकरण में 1,55,270 स्वास्थ्य कर्मियों में से 1,01,006 ने टीका लगवाया था। ऐसे में अब तक कुल 1,23,646 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई है। अब बाकी बचे 7,76,354 स्वास्थ्य कर्मियों को चार दिनों में टीके लगाने केलिए प्रतिदिन करीब 1.94 लाख स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।