क्रिस गेल ने महज इतनी गेंदों में ठोकी फिफ्टी, अबू धाबी में आया यूनिवर्स बॉस का तूफान

कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का तूफान देखने को मिला जब उन्होंने साढ़े 5 ओवर में 100 रन बनाकर टीम अबू धाबी को जिता दिया। यूनिवर्स बॉस के तूफान को मराठा अरेबियंस टीम देखती रह गई।

क्रिस गेल ने महज इतनी गेंदों में ठोकी फिफ्टी, अबू धाबी में आया यूनिवर्स बॉस का तूफान

Abu Dhabi T10 League 2021 का आयोजन अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में किया जा रहा है। इसी टी10 लीग के 20वें मैच में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का तूफान देखने को मिला, जब उन्होंने महज 5.3 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मुकाबले में क्रिस गेल ने महज 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और कुल 22 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा चौके-छक्के शामिल थे।

दरअसल, टी10 लीग का 20वां सुपर लीग मैच मराठा अरेबियंस और टीम अबू धाबी के बीच खेला गया। इस मैच में अबू धाबी की टीम के कप्तान ल्यूक राइट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में मराठा अरेबियंस टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 97 रन बनाए। मराठा की टीम की तरफ से 33 रन अलीशान शरफू ने बनाए, जबकि मोहम्मद हफीज 20 रन बनाकर आउट हुए। 15 रन ऑलराउंडर शोएब मलिक ने बनाए।

उधर, 98 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अबू धाबी 2.1 ओवर में 47 रन बना लिए थे, लेकिन पॉल स्ट्रिलिंग 5 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, क्रिस गेल एक छोर पर थे और उन्होंने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया। महज 12 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। ये इस टी10 लीग के सीजन का सबसे तेज शतक है, लेकिन उनसे पहले 12 गेंदों पर मोहम्मद शहजाद ने भी अर्धशतक जड़ा है।

अबू धाबी ने इस मैच में 5.3 ओवर में 100 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। वहीं, क्रिस गेल 22 गेंदों में 84 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 9 तूफानी छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 381.82 का था। 80 या इससे ज्यादा रन की पारी खेलकर इतना ज्यादा स्ट्राइकरेट इससे पहले कभी आपने देखना नहीं होगा। हालांकि, 5 मैचों में टीम अबू धाबी के ये सिर्फ दूसरी ही जीत है।