गत 5 सालों में असम में हुई 71 हजार शिक्षकों की नियुक्ति
Assam News असम के शिक्षा विभाग में खाली जगहों पर नियुक्तियां की गई है। राज्य के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने बताया कि पिछले पांच सालों के दौरान यहां 71 हजार शिक्षकों को नियुक्त कर लिया गया है।
पिछले पांच सालों के दौरान असम (Assam) में 71 हजार शिक्षकों को नियुक्त किया गया। राज्य के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने बताया, 'शिक्षा विभाग (education department) में मौजूद रिक्तियों को करीब-करीब भर लिया गया है। गुवाहाटी (Guwahati) में आयोजित एक इवेंट के दौरान उन्होंने बताया, 'आज (शुक्रवार) हमने करीब 30 हजार शिक्षकों को नियुक्त किया है। हमने करीब-करीब सभी रिक्तियों को भर लिया है जो शिक्षा विभाग में था। पिछले 5 सालों में हमने 71 हजार शिक्षकों को नियुक्त कर लिया है।'
शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को ट्वीट में बताया, 'इस तरह का असम में पहला मौका है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमने 29701 से अधिक नियुक्ति पत्र शिक्षकों व अन्य स्टाफ को को सौंपा। सभी योग्य शिक्षकों व स्टाफ को शुभकामनाएं। हम आपके योगदान को महत्व देंगे।'