फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए UAE की फंडिंग में भारी कटौती

फलस्तीनी शरणार्थियों के शिक्षा स्वास्थ्य व अन्य आवश्यक जरूरतों की भरपाई के लिए संयुक्त अरब अमीरात से संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNRWA को दिए जाने वाले फंड में वर्ष 2020 में भारी कटौती की गई। यह जानकारी एजेंसी के प्रवक्ता सामी शाशा (Sami Mshasha) ने दी।

फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए UAE की फंडिंग में भारी कटौती

संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की ओर से फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की  एजेंसी को दी जाने वाली फंडिंग में अचानक भारी कटौती का फैसला लिया गया। वर्ष 2020 में इसने इजरायल के साथ अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के प्रयासों के बाद संबंधों को सामान्‍य बनाने के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्‍ताक्षर किया है। इस डील के बाद इजरायल अपनी तरफ वेस्‍ट बैंक के इलाके पर कब्‍जा करने की विवादास्‍पद योजना को बंद कर देगा।

UNRWA नामक एजेंसी मिड्ल ईस्ट में मौजूद 57 लाख  फलस्तीनी शरणार्थियों को शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य आवश्यक सेवाएं मुहैया कराती हैं। इनमें वे फलस्तीनी शरणार्थी शामिल हैं जो 1948 के जंग के दौरान इजरायल से बाहर निकाले गए या जान बचाकर भागे थे ।  वर्ष 2018 व 2019 में UAE की ओर से 51.8 मिलियन डॉलर की राशि  UNRWA को दी गई लेकिन 2020 में इसने एजेंसी को केवल 1 मिलियन डॉलर ही दिया। यह जानकारी एजेंसी के प्रवक्ता सामी शाशा (Sami Mshasha) ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया, ' हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल 2021 में हमें वापस वही स्तर मिल जाएगा।'  

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0