चौथे चरण में हांफने लगा टीकाकरण अभियान, अब 15 सेंटरों पर ही टीका
44 साल तक के लोगों के टीकाकरण के लिए जिले में आई सिर्फ 12 हजार डोज रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या अधिक होने से बढ़ाए नहीं गए सेंटर
विस्तार
कोरोना टीकाकरण के चौथे चरण का अभियान अपने शुरुआती दौर में ही हांफने लगा है। पहले दिन के लिए जहां टीके की मात्र तीन हजार डोज आई थी वहीं दूसरे दिन इसकी संख्या में इजाफा करते हुए 12 हजार भेजी गई। लेकिन, रजिस्ट्रेशन कराने वालों की अपेक्षा यह डोज बहुत कम है। जिले में अकेले सोमवार को ही टीका लगाने के लिए 15 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। चौथे चरण में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों को टीके की डोज दी जा रही है। शनिवार को पहले दिन 2410 लोगों ने टीका लगवाया, अब सोमवार को टीका लगेगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रतिरक्षण प्रभारी एसीएमओ डॉ.तीरथ लाल ने बताया कि रविवार को 12 हजार कोवाक्सिन की डोज देर रात लखनऊ से भेजी गई। इससे सोमवार को भी शनिवार की तरह 15 स्थानो ंपर टीका लगाया जाएगा।
जानकारों के मुकाबले टीके की डोज पर्याप्त मात्रा में न होने से पूरे जिले में यह अभियान नहीं चल सकेगा। जिस तरह से 45 या उससे अधिक उम्र वाले लोगों को पूरे जिले में 98 स्थानों पर टीका लगाया जा रहा है, उस तरह से 18 से 44 वर्ष की उम्र वाले लोगों को टीका नहीं लग रहा है। टीके की डोज कम होने से इस आयु वर्ग के लोगों को शनिवार की तरह सिर्फ 15 स्थानों पर ही टीका लगाया जाएगा। जिन स्थानों पर टीका लगेगा, उसमें ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी जसरा, सीएचसी चाका, सीएचसी कोटवा और सीएचसी झूंसी शामिल हैं।
वहीं शहर में मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चार सत्र, डफरिन और बेली में दो-दो सत्र, मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय, रेलवे हॉस्पिटल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज में एक-एक सत्र चलाकर लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीका सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लगेगा। टीका लगवाने के लिए लोगों को कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के टीका नहीं लग सकेगा।
45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को 98 स्थानों पर लगेगा टीका
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 45 या उससे अधिक उम्र वाले लोगों को पहले की तरह सभी 98 स्थानों पर टीका लगाया जाएगा। उनके लिए पर्याप्त इंतजाम कर लिया गया है। लोग टीकाकरण कराने के लिए आधार जरूर लेकर जाएं। बिना आधारकार्ड के टीका नहीं लगाया जाएगा।