जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारी का निधन, दिल्ली के सर गंगाराम में ली अंतिम सांस, सीएम ने जताया शोक

जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारी का निधन, दिल्ली के सर गंगाराम में ली अंतिम सांस, सीएम ने जताया शोक

कुशेश्वरस्थान (सु.) के जदयू विधायक शशिभूषण हजारी का गुरुवार तड़के नयी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। तबीयत खराब होने पर उन्हें एक सप्ताह पहले वहां भर्ती कराया गया था। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर के विधायक व बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने शशिभूषण हजारी के निधन की पुष्टि की है। महेश्वर हजारी शशिभूषण हजारी के भतीजे हैं।

बताया जा रहा है कि शशिभूषण हजारी को लीवर में संक्रमण था। वे मधुमेह के भी मरीज थे। इसके अलावा भी उन्हें कई अन्य तरह की परेशानियां थीं। गत 22 जून को अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका जॉन्डिस का इलाज चल रहा था। लगातार इलाज के बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था। 

गुरुवार तड़के करीब चार पौने बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। शशिभूषण हजारी कुशेश्वरस्थान से लगातार तीसरी बाद विधायक चुने गए थे। वर्ष 2010 में वे भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। बाद में जदयू में शामिल हो गए थे। वहीं, 2015 और 2020 में उन्होंने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज की। 

क्षेत्र के विकास में उनका काफी योगदान था। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है। उनके निधन पर जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में उन्हें जानने वाले शोक व्यक्त कर रहे हैं। विधायक के निधन पर सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शोक जताया है।

जेडीयू विधायक के निधन पर शोक जताते हुए तेजस्वी ने कहा, 'दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक श्री शशिभूषण हजारी जी के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।'