जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : नामांकन वापसी का अंतिम दिन कल, सभी ने झोंकी ताकत, तीन को होगा मतदान

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवार 29 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। 3 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। दोपहर 3 बजे बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : नामांकन वापसी का अंतिम दिन कल, सभी ने झोंकी ताकत, तीन को होगा मतदान

विस्तार
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में नामांकन वापसी का मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवार 29 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। 3 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। दोपहर 3 बजे बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 75 में से 18 जिला पंचायतो में निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। इनमें से 17 जिलों में भाजपा एक इटावा में सपा के उम्मीदवार का निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुना जाना तय है।


मैनपुरी के डीएम से रिपोर्ट तलब
राज्य निर्वाचन आयोग ने सपा की शिकायत पर मैनपुरी के जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह सहित सपा के नेताओं ने मैनपुरी में आचार संहिता का उल्लंघन होने और सदस्यों को धमकाने की शिकायत की थी। आयोग के विशेष कार्याधिकारी एस.के.सिंह ने बताया कि सपा की शिकायत पर मैनपुरी के डीएम से रिपोर्ट मांगी है।


उधर, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में सोमवार को आयोग पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। सपा का आरोप है कि भाजपा सत्ता के संरक्षण में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में धांधली कर रही है। सपा के जिला पंचायत सदस्यों को धमकाया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल में एमएलसी राजपाल कश्यप, रामवृक्ष यादव सहित अन्य नेता शामिल थे।