झारखंड की नेशनल खिलाड़ी,भोजन के लिए ऐसे काम को विवश:

झारखंड में खिलाड़ियाें के लिए फंड की कमी नहीं, 17 महीने में किसी ने खाता नंबर लेने की जहमत ही नहीं उठाई, इसलिए नहीं मिल रहे हैं पैसे

झारखंड की नेशनल खिलाड़ी,भोजन के लिए ऐसे काम को विवश:

17 माह से 100 खिलाड़ियाें काे नहीं मिल रहे पाैष्टिक आहार के राेजाना 175 रुपए, प्रैक्टिस ठप

ओलिंपिक में झारखंड की महिला हाॅकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान ने देश का नाम राैशन किया है। लेकिन जिस ट्रेनिंग सेंटर से ये दाेनाें निकली हैं, उस सेंटर सहित चार केंद्रों के 100 खिलाड़ी तंगहाली में जी रहे हैं। दरअसल इन खिलाड़ियाें काे पाैष्टिक आहार के लिए राेजाना 175 रुपए देने की व्यवस्था है। लेकिन अप्रैल 2020 में प्रशिक्षण केंद्र बंद हाेते ही ये पैसे भी रुक गए।

हालांकि राज्य में खिलाड़ियाें के लिए फंड की काेई कमी नहीं है। लेकिन 17 महीने गुजर जाने के बाद भी किसी ने इन खिलाड़ियाें के खाता नंबर लेने की जहमत नहीं उठाई। भास्कर इन खिलाड़ियों के घर पहुंचा तो पता चला कि सभी अपने खेतों में काम कर रही हैं। इनकी प्रैक्टिस ठप हो गई है। कई खिलाड़ी भूख मिटाने की जद्दोजहद कर रही हैं।

15 से ज्यादा नेशनल हॉकी मैच खेल चुकीं प्रिया डुंगडुंग चरा रही हैं ग्रामीणाें की गाय और बकरी

एकलव्य हॉकी सेंटर रांची से ट्रेनिंग लेने वाली प्रिया डुंगडुंग इन दिनाें ग्रामीणों की गाय-बकरी चरा रही हैं। सिमडेगा की प्रिया 15 से ज्यादा नेशनल मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने कहा- घर में रूखा-सूखा जाे मिलता है, खा लेती हैं। इससे स्टेमिना में कमी आई है, पर क्या करें।

गाेल्ड-सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम की खिलाड़ी रोशनी डुंगडुंग कर रही हैं दूसरे के खेताें में मजदूरी

सिमडेगा की रोशनी डुंगडुंग भी एकलव्य हॉकी सेंटर, रांची से ट्रेनिंग ले रही हैं। वह राज्य के लिए कई बार गोल्ड-सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम में शामिल रही है। राेशनी ने कहा-पौष्टिक खाना के बारे में साेच नहीं सकती। खेतों में मजदूरी कर काम चला रही हूं।

रोशनी डुंगडुंग
रोशनी डुंगडुंग

ओलिंपियन का स्वागत

आज लौटेंगी सलीमा और निक्की सीएम देंगे 50-50 लाख के चेक

टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेकर हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान बुधवार दोपहर 12:45 बजे रांची लौटेंगी। खेल मंत्री हफीजुल हसन रांची एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को प्रोजेक्ट भवन ले जाया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हें सम्मानित करेंगे और 50-50 लाख रुपए का चेक सौंपेंगे।

खेल मंत्री बोले-खिलाड़ियों के पैसों के लिए आज सीएम से बात करेंगे : खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि खिलाड़ियों को पैसे न मिलने का मामला संज्ञान में आया है। वह बुधवार को इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करेंगे।