दुनिया भर में तेजी से फैल रहा Delta Variant, WHO chief ने Restrictions को लेकर दी चेतावनी
WHO के प्रमुख टेड्रोस एडहानॉम घेब्रेयसस ने कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट के कारण महामारी का विनाशकारी प्रकोप आने की चेतावनी दी है. उन्होंने प्रतिबंधों में ढील देने को पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा बताया है.
जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडहानॉम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) का विनाशकारी प्रकोप (Devastating Outbreak) होने की चेतावनी दी है. उन्होंने सोमवार को कहा है कि वायरस का नया वैरिएंट लोगों को तेजी से संक्रमित कर रहा है.
फिर से बढ़ीं मौतें
टेड्रोस ने जिनेवा में हुए एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, 'दुनिया में कोविड मामलों में 10 हफ्तों तक आई गिरावट के बाद लगातार 4 हफ्ते से कोविड मामले फिर से बढ़ रहे हैं. इसके अलावा मौतें भी फिर से बढ़ रही हैं. डेल्टा वैरिएंट पूरी दुनिया में तेज गति से फैल रहा है, जिससे मामलों और मौतों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी हो रही है.' बता दें कि डेल्टा वैरिएंट अब तक दुनिया के 104 देशों में मिल चुका है.
प्रतिबंधों में ढील से बड़ा खतरा
डेल्टा वैरिएंट के कारण कई देशों को फिर से कोविड प्रतिबंध (Covid Restrictions) बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा है. फ्रांस ने नए प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. हालांकि ब्रिटेन (UK) जैसे भी कुछ देश हैं, जो प्रतिबंध हटाने की योजना बना रहे हैं. सुरक्षा उपायों में ढील देने के कारण पूरी दुनिया को होने वाले खतरे पर डब्ल्यूएचओ चीफ ने चेतावनी दी है.
उन्होंने कहा, 'दुनिया के देशों की मौजूदा सामूहिक रणनीति मुझे जंगल की आग पर काबू पाने वाली अग्निशमन टीम की तरह लगती है. इसमें एक हिस्से की आग पर काबू पाकर वहां की लपटें तो कम कर ली जाती हैं, लेकिन किसी और जगह पर जलती चिंगारी दूर तक चली जाती है और फिर से पूरे जंगल में आग भड़का देती है.' टेड्रोस ने सरकारों से कहा कि वे एक-दूसरे को वैक्सीन दें और महामारी के खिलाफ एकसाथ आकर युद्ध लड़ें.