दर्द का अहसास: पदयात्रा करने गए थे भाजपा विधायक, नाराज लोगों ने सीवर के पानी में करा दी 'सैर'

पद यात्रा के दौरान भाजपा विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गढ़मुक्तेश्वर के ढोलपुर गांव की वीडियो इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। पदयात्रा के दौरान जब विधायक गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें गांव की बदहाली से रूबरू कराया। 

दर्द का अहसास: पदयात्रा करने गए थे भाजपा विधायक, नाराज लोगों ने सीवर के पानी में करा दी 'सैर'

विस्तार
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक को ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा है। ग्रामीणों ने विधायक को सड़क पर जमा सीवर के पानी में चलवाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


जानकारी के अनुसार, पद यात्रा के दौरान भाजपा विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गढ़मुक्तेश्वर के ढोलपुर गांव की वीडियो इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। पदयात्रा के दौरान जब विधायक गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें गांव की बदहाली से रूबरू कराया। 


यहां तक कि प्रधानपति उनका हाथ पकड़कर सड़क पर भरे जलभराव के बीच ले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए गढ़ विधायक कमल सिंह मलिक इन दिनों गांवों की पदयात्रा कर रहे हैं। 

बहादुरगढ़ इलाके के गांवों में पदयात्रा के दौरान बुधवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. कमल सिंह मलिक क्षेत्र के गांव ढोलपुर, नानई समेत अन्य गांवों में पहुंचे। गांव ढोलपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद विधायक गांव में पैदल घूमकर ग्रामीणों से वार्ता कर रहे थे। 
इसी दौरान नवनिर्वाचित प्रधान निशा के पति रविंद्र व अन्य ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि अपने कार्यकाल में वह एक बार भी गांव में नहीं आए। गांव में जलभराव, सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। ग्राम प्रधान ने सड़क बनवाई लेकिन पानी की निकासी नहीं कराई। जिसके चलते यहां जलभराव रहता है। 

कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। विधायक जैसे ही मौके पर पहुंचे तभी प्रधान पति विधायक का हाथ पकड़कर जलभराव के बीच ले गया। इस दौरान किसी ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

प्रधान पति रविंद्र का कहना है कि पूर्व प्रधान का कार्यकाल पूरा हो चुका है, वहीं चार साल पूरे होने के बाद भी विधायक द्वारा उनके गांव की सुध नहीं ली गई, जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष है। विधायक के गांव में पहुंचने पर उन्हें धरातल पर पूरी परिस्थिति से अवगत कराया गया।

वहीं विधायक डॉ. कमल सिंह मलिक का कहना है कि इस संबंध में खंड विकास अधिकारी को तुरंत ही समस्या का समाधान कराने का निर्देश दे दिया गया। ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या व परेशानी नहीं होने दी जाएगी। पूर्व प्रधान ने इस संबंध में कभी कोई शिकायत नहीं की, जिसके चलते जानकारी नहीं मिली। अन्यथा काफी पहले ही समस्या का समाधान कराया जा चुका होता।