दिल्ली: एसबीआई की मिनी ब्रांच खोलने के नाम पर लाखों की ठगी 

अमृत विहार बुराड़ी निवासी अभिमन्यु गिरी ने स्वरूप नगर थाने में ठगी की शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि पिछले साल दिसंबर माह में उसके पास एक  शख्स का फोन आया था। जिसने खुद को एसबीआई का अधिकारी बताया।

दिल्ली: एसबीआई की मिनी ब्रांच खोलने के नाम पर लाखों की ठगी 

विस्तार
दिल्ली के स्वरूप नगर में एसबीआई की मिनी ब्रांच खुलवाने का झांसा देकर एक शख्स से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी जांच शुरू कर दी है। 


अमृत विहार बुराड़ी निवासी अभिमन्यु गिरी ने स्वरूप नगर थाने में ठगी की शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि पिछले साल दिसंबर माह में उसके पास एक  शख्स का फोन आया था। जिसने खुद को एसबीआई का अधिकारी बताया।


उसने बताया कि बैंक आपको मिनी ब्रांच खोलने की अनुमति दे रहा है। जिसका रजिस्ट्रेशन चार्ज साढ़े पंद्रह हजार रुपये होंगे। साथ ही लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर और अन्य सामान देने की बात कही। अभिमन्यु ने हामी भर दी और रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई रकम को बैंक खाते में डाल दिया। 

अगले दिन उसने बताया कि आपके नाम से ओडी खाते खोले जाएंगे। जिसमें एक लाख रुपये जमा करने होंगे। अभिमन्यु ने उसमें भी हामी भरकर रुपये जमा कर दिया। दो दिन बाद फिर फोन आया कि इस इलाके में आबादी अधिक है इसलिए ओडी खाता में दो लाख जमा करने होंगे।

उसके बाद आरोपी ने पीड़ित से एग्रीमेंट व अन्य मदों में कुल 6.40 लाख रुपये ले लिए। उसके बाद आरोपी ने सेटअप करने से मना कर दिया। अभिमन्यु उस नंबर पर लगातार संपर्क करने की कोशिश करता रहा, लेकिन नंबर बंद हो चुका था।

खुद को ठगा हुआ महसूस करने के बाद अभिमन्यु ने इस बाबत ऑनलाइन साइबर क्राइम में इसकी शिकायत कर दी। मामले की छानबीन करने के बाद स्वरूप नगर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की तकनीकी जांच की जा रही है।