दिल्ली: डॉक्टरों ने बाजारों को खोलने पर जताई चिंता, 'कोरोना विस्फोट' की दी चेतावनी, बोले- आ सकती इससे भी खतरनाक लहर

रोग विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने कहा कि हमेशा की तरह व्यवसाय को फिर से शुरू करने की दौड़ टीकाकरण के प्रयासों को प्रभावित करेगी। क्योंकि 950 मिलियन लोगों में से केवल 5 फीसदी को ही टीका लगाया गया है। साथ ही डॉक्टरों का ये भी कहना है कि दिल्ली का दोबारा खुलना चिंताजनक है।

दिल्ली: डॉक्टरों ने बाजारों को खोलने पर जताई चिंता, 'कोरोना विस्फोट' की दी चेतावनी, बोले- आ सकती इससे भी खतरनाक लहर

विस्तार
राजधानी दिल्ली में कोरोना के घटते मामले को देखते हुए सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोग घरों से बाहर निकलने लगे और सार्वजनिक जगह पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बाजारों, शॉपिंग मॉल्स और रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। 


खास बात यह है कि इस दौरान लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली के डॉक्टरों ने 'कोरोना विस्फोट' की चेतावनी दी है। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि अगर सावधानियां नहीं बरती गईं तो कोरोना की बेहद खतरनाक लहर फिर से आ सकती है। 


रोग विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने कहा कि हमेशा की तरह व्यवसाय को फिर से शुरू करने की दौड़ टीकाकरण के प्रयासों को प्रभावित करेगी। क्योंकि 950 मिलियन लोगों में से केवल 5 फीसदी को ही टीका लगाया गया है। साथ ही डॉक्टरों का ये भी कहना है कि दिल्ली का दोबारा खुलना चिंताजनक है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा है कि अगर मामले बढ़ते हैं तो वे सख्त प्रतिबंध लगाएंगे।

गौरतलब है कि मई में राजधानी दिल्ली में हजारों लोगों की मौत हो गई। ऑक्सीजन की आपूर्ति ठप हो गई और मरीजों के परिजन सोशल मीडिया पर बेड और दवाई की गुहार लगाने को मजबूर हुए। ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए भटकते रहे, पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी।  
 
लोगों ने मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस संचालक को 20 गुना से अधिक भुगतान किए। कई लोगों की अस्पताल पहुंचाने से पहले गेट पर ही सांसें थम गईं। श्मशान घाट में शव को जलाने के लिए जगह नहीं बची थी, घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा था। 

उधर, मैक्स हेल्थकेयर के अंबरीश मिथल ने ट्विटर कर कहा कि कोरोना के फिर से विस्फोट होने की प्रतीक्षा करें और सरकार, अस्पतालों को दोष दें। दिल्ली में पांच सप्ताह के सख्त लॉकडाउन के बाद अधिकारियों ने दुकानों और मॉल को पूरी तरह से फिर से खोल दिया है और रेस्टोरेंट को 50 फीसदी बैठने की अनुमति दी है। मेट्रो भी 50 प्रतिशत क्षमता पर चलेगी।