दिल्ली : मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी गिरफ्तार, इलाके में वसूल रहा था रंगदारी

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान उसके एक पैर में चोट लगी है। वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था और इलाके में रंगदारी वसूल रहा था। 

दिल्ली : मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी गिरफ्तार, इलाके में वसूल रहा था रंगदारी

विस्तार
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार को देर रात जिला स्पेशल स्टाफ की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। 

 

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान उसके एक पैर में चोट लगी है। वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था और इलाके में रंगदारी वसूल रहा था। 

बेटे के सामने मां की हत्यारोपी को मुठभेड़ में दबोचा
वहीं, इससे पहले एक अन्य मामले में दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने हत्या के आरोपी को मुठभेड़ के बाद दबोचा। आरोपी की पहचान नजफगढ़ निवासी नितिन उर्फ विनय उर्फ राहुल के रूप में हुई। आरोपी बाबा हरिदास नगर थाने में घोषित बदमाश है। नितिन की टांग में गोली लगी थी। आरोपी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था। 

पुलिस पर किया था हमला
जबकि, उसका दूसरा साथी चेतन पांडेय मौके से फरार हो गया था। चेतन पालम थाने का घोषित बदमाश है। दोनों ने सागरपुर गांव में ज्योति नामक महिला की घर में घुसकर 12 साल के बेटे के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। शुक्रवार को पुलिस ने इनको घेरा तो पुलिस पर हमला कर दिया था। 

झड़प में एक कैदी की मौत
वहीं, इससे पहले तिहाड़ जेल के अंदर एक विचाराधीन कैदी की हत्या कर दी गई। दो गुटों के बीच हुई झड़प में कई अन्य कैदियों को भी चोटें आई थीं। गंभीर घायल कैदी श्रीकांत उर्फ अप्पू को डीडीयू से सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के दिन ही उसकी रिहाई होने वाली थी।