दिल्ली : 125 बेड का अस्पताल बनाएगी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, दान के लिए खोल दिया खजाना

कमेटी ने अस्पताल निर्माण के लिए 60 दिन का लक्ष्य रखा है। 125 बेड वाले इस अस्पताल में महिलाओं के लिए अलग से वार्ड तैयार किया जाएगा।

दिल्ली : 125 बेड का अस्पताल बनाएगी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, दान के लिए खोल दिया खजाना

विस्तार
दिल्ली में जल्द ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से निजामुद्दीन स्थित बालाजी गुरुद्वारा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनकर तैयार होगा। इसकी शुरुआत प्रबंधक कमेटी ने कर दी है। 125 बेड वाले इस अस्पताल में 35 आईसीयू व 4 बच्चों के लिए आईसीयू बेड होगा। महिलाओं के लिए अलग से वार्ड तैयार किया जाएगा। 


दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बुधवार को 125 बेड वाले कोरोना अस्पताल के निर्माण के लिए सोने व चांदी को बाबा बचन सिंह जी कार सेवा वालों को सौंपा ताकि अस्पताल का निर्माण किया जा सके। इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा व महासचिव हरमीत सिंह कालका ने बताया कि इस कोरोना अस्पताल का निर्माण कार्य बाबा बचन सिंह व उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। कहा जा रहा है कि अस्पताल के निर्माण के लिए कमेटी ने 20 किलो सोना और चांदी दान किया है। 


कमेटी ने 60 दिनों के रिकार्ड समय में यह अस्पताल स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। सिरसा ने कहा कि आज सोने व चांदी का कोई मूल्य नहीं रहा बल्कि मनुष्य की जान बचाना ही सब से ज्यादा कीमती है। गुरु साहिबान के दर्शाए हुए मार्ग पर चलते हुए मानवता की सेवा कर रही है।

इस मौके पर कमेटी ने फ्रांस सरकार का आभार व्यक्त किया जिसने नोवा आक्सीजन जनरेटर प्लांट दिया है व संगत का भी धन्यवाद किया जिसने दूसरा आक्सीजन प्लांट व अनगिनत सेवा इस उद्यम के लिए दी है।